मथुराः जनपद नगर कोतवाली क्षेत्र से सोंख अड्डा इलाके में रेलवे के रिटायर्ड अधिकारी के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात से हड़कंप मच गया. पंजाब नेशनल बैंक से चार लाख पंद्रह हजार रुपये की नकदी निकाल कर बुजुर्ग व्यक्ति घर जा रहे थे. तभी बैंक से बाहर आते समय बाइक सवार दो बदमाश थैला छीनकर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शहर में हाई अलर्ट करते ही चेकिंग की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है.
शहर के धौली प्याऊ निवासी 70 वर्षीय रमेश चंद्र मीणा रेलवे के रिटायर्ड अधिकारी हैं. पंजाब नेशनल बैंक से लोन की रकम लेकर वापस घर के लिए जा रहे थे. तभी बैंक के बाहर दो बाइक सवार बदमाशों ने रमेश चंद मीणा से रुपये से भरा थैला छीन लिया और मौके से फरार हो गए. बैंक के बाहर लूट की वारदात से शहर में हड़कंप मच गया. पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश के लिए शहर में हाई अलर्ट किया गया. सभी चौराहों पर चेकिंग की जा रही है.
पीड़ित रमेश चंद मीणा ने बताया अपने घरेलू खर्च के लिए पंजाब नेशनल बैंक से चार लाख पंद्रह हजार रुपये का लोन लिया था. लोन की धनराशि आज बैंक से प्राप्त करने के बाद घर जा रहा था. तभी बैंक के बाहर दो युवकों ने रुपयों से भरा थैला छीन लिया और फरार हो गए.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया शहर के सोंख अड्डा इलाके में पंजाब नेशनल बैंक के गेट पर लूट होने की सूचना मिलने के बाद बदमाशों की तलाश की जा रही है. शहर में हाई अलर्ट जारी किया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है.