मथुरा: मथुरा जंक्शन पर जीआरपी में दारोगा पद पर तैनात आलोक कुमार मंगलवार देर शाम अपनी ड्यूटी खत्म कर घर के लिए जा रहे थे. उसी दौरान घर जाते वक्त अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया.
घायल होने के बाद दारोगा आलोक कुमार जमीन पर गिर पड़े, जिसके बाद बदमाश उनका पर्स, मोबाइल आदि सामान लेकर घटनास्थल से फरार हो गए. वहीं जैसे ही स्थानीय लोगों ने दारोगा को अचेत अवस्था में देखा, तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में दारोगा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल, पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: मथुरा पहुंचीं हेमा मालिनी, विकास कार्यों पर जताया संतोष