ETV Bharat / state

पाकिस्तान से आ रहा है टिड्डा गैंग, किसान हो जाएं सावधान

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में किसानों को होशियार हो जाने के लिए कहा गया है. वहीं कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों से विशेष सावधानी बरतने की अपील भी की है. दरअसल पाकिस्तान से चला टिड्डों का दल लाखों-करोड़ों की संख्या में एक साथ पहुंचने वाला है, जिसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है.

author img

By

Published : Feb 9, 2020, 12:53 PM IST

etv bharat
पाकिस्तान से भारत आने वाला है टिड्डा दल.

मथुरा: जिले में कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों से चौकन्ने रहने की अपील की है. दरअसल इसके पीछे की वजह पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से निकले टिड्डों के दल को माना जा रहा है, जो देश के अन्य क्षेत्रों के साथ ही जिले में भी पहुंच सकता है. इसके लिए किसानों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. कृषि विभाग की मानें तो टिड्डा दल लाखों करोड़ों की संख्या में एक साथ पहुंचता है, जो कि रात भर में ही फसलों को चट कर जाता है.

पाकिस्तान से आने वाला है टिड्डा दल.

पाकिस्तान से भारत आ रहा टिड्डों का दल
किसानों के लिए होशियार होने का समय आ गया है, क्योंकि पाकिस्तान से टिड्डा दल देश में कभी भी पहुंच सकता है. दरअसल टिड्डों का ये दल भारी संख्या में एक साथ ही आता है और फसलों पर हमला कर उन्हें चट कर जाता है. अगर ऐसा हुआ तो किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. वहीं किसानों को इस मुसीबत से बचाने के लिए ड्रम बीटिंग करनी पड़ेगी, साथ ही जोर से शोर मचाने की जरूरत है. साथ ही दवा का छिड़काव कर भी टिड्डा दल का सामना किया जा सकता है.

पाकिस्तान से टिड्डा दल निकल चुका है, इसको लेकर प्रमुख सचिव कृषि से आदेश मिला है. जो हमारे एडज्वाइनिंग एरिया है, वह राजस्थान, हरियाणा से टच में हैं. साथ ही दिल्ली से भी मिला हुआ है. यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि इधर भी टिड्डा दल आ सकता है, जिसको लेकर किसानों को सावधानी बरतने की जरूरत है.

धुरेन्द्र कुमार, उप कृषि निदेशक

मथुरा: जिले में कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों से चौकन्ने रहने की अपील की है. दरअसल इसके पीछे की वजह पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से निकले टिड्डों के दल को माना जा रहा है, जो देश के अन्य क्षेत्रों के साथ ही जिले में भी पहुंच सकता है. इसके लिए किसानों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. कृषि विभाग की मानें तो टिड्डा दल लाखों करोड़ों की संख्या में एक साथ पहुंचता है, जो कि रात भर में ही फसलों को चट कर जाता है.

पाकिस्तान से आने वाला है टिड्डा दल.

पाकिस्तान से भारत आ रहा टिड्डों का दल
किसानों के लिए होशियार होने का समय आ गया है, क्योंकि पाकिस्तान से टिड्डा दल देश में कभी भी पहुंच सकता है. दरअसल टिड्डों का ये दल भारी संख्या में एक साथ ही आता है और फसलों पर हमला कर उन्हें चट कर जाता है. अगर ऐसा हुआ तो किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. वहीं किसानों को इस मुसीबत से बचाने के लिए ड्रम बीटिंग करनी पड़ेगी, साथ ही जोर से शोर मचाने की जरूरत है. साथ ही दवा का छिड़काव कर भी टिड्डा दल का सामना किया जा सकता है.

पाकिस्तान से टिड्डा दल निकल चुका है, इसको लेकर प्रमुख सचिव कृषि से आदेश मिला है. जो हमारे एडज्वाइनिंग एरिया है, वह राजस्थान, हरियाणा से टच में हैं. साथ ही दिल्ली से भी मिला हुआ है. यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि इधर भी टिड्डा दल आ सकता है, जिसको लेकर किसानों को सावधानी बरतने की जरूरत है.

धुरेन्द्र कुमार, उप कृषि निदेशक

Intro:भारत के किसानों को होशियार हो जाने का समय आ गया है, क्योंकि पाकिस्तान से टिड्डा दल भारत में पहुंच रहा है ,जोकि भारी संख्या में है .वह आते ही फसलों पर हमला कर उन्हें चट कर जाएगा ,जिससे किसानों को भारी नुकसान होगा .किसानों को बचाव करने के लिए चाहिए कि जैसे ही टिड्डा दल आए तो किसान या तो ड्रम बीटिंग कर दें ,हल्ला मचा दे, शोर मचा दे और उसके बाद दवा छिड़क दें .इसी तरह से टिड्डा दल का सामना किया जा सकता है.


Body:आपको बताने की लाखों-करोड़ों की संख्या में भारत में पाकिस्तान से टिड्डा दल पहुंच रहा है ,जिसके कारण अगर समय से किसानों ने इसके बचाव नहीं किए तो यह टिड्डा दल खेती पर भारी नुकसान करेगा .इसकी जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक धुरेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रमुख सचिव कृषि का आदेश मिला है कि पाकिस्तान से टिड्डा दल निकल चुका है ,और वह जो एडज्वाइनिंग एरिया है हमारे जैसे हमारे जनपद का राजस्थान से टच है ,हरियाणा से टच है, और इधर दिल्ली से टच है तो यह हो सकता है संभावना व्यक्त की जा रही है इधर भी आ जाए. टिड्डा दल क्या है कि जब यह आता है तो लाखों करोड़ों की संख्या में आता है, और रात रात मैं सब चट कर जाता है तो इसके लिए विशेष प्रिकॉशन यह है जो हमारे चार ब्लॉक हैं उसमें फरह हो गया, मथुरा हो ,गया नंदगांव हो गया और गोवर्धन हो गया तो यह हमारे राजस्थान से लगे हुए एरिया है जिसमें हमने अपने कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगा दिया है. वह सब किसानों को जागरूक करने हैं उनके साथ वार्तालाप कर रहे हैं. अगर किन्हीं परिस्थितियों में ऐसा होता है तो वह ड्रम बीटिंग करें या क्लोरपीरिफॉस या फैनवेलरेट इसकी उपलब्धता सुनिश्चित कर ली है. जैसे इफवो के सेंटर पर हमारी यह दवाएं हैं ,प्राइवेट सेंटरों पर यह दवाएं हैं . अगर आवश्यकता पड़ेगी तो हम लोग तत्काल इसका निदान कर लेंगे.


Conclusion:मथुरा में कृषि विभाग के अधिकारी ने किसानों से अपील की है कि पाकिस्तान से टिड्डा दल भारत के लिए निकल चुका है ,जो भारत के अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ मथुरा में भी पहुंच सकता है. इसके लिए किसानों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है . टिड्डा दल लाखों करोड़ों की संख्या में पहुंचता है जो रात रात भर में फसलों को चट कर जाता है .अगर समय से इसका निदान नहीं किया गया तो यह किसानों को भारी नुकसान पहुंचा सकता है. वहीं कृषि विभाग की तरफ से टीमें गठित कर किसानों को जागरूक करने के लिए लगा दी गई है, और दवाइयों का भी इंतजाम कर लिया गया है.
बाइट-उप कृषि निदेशक धुरेन्द्र कुमार
स्ट्रिंगर मथुरा
राहुल खरे
mb-9897000608
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.