ETV Bharat / state

मथुरा: विवाहिता की मौत के बाद पुलिस ने चिता से शव निकाल कराया पोस्टमार्टम

मथुरा में विवाहिता की मौत के बाद ससुराली जनों पर जहर दे जिंदा जलाने का आरोप लगा है. दरअसल विवाहिता की तबीयत खराब होने की बात के बाद अचानक हुई मौत से शक की सुई सुसराल वालों पर घूमती दिख रही है.

मृतका की मां
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 2:01 PM IST

मथुरा : जिले में ससुराली जनों पर विवाहिता को जहर देकर मारने का आरोप लगा है. वहीं जानकारी के बाद पुलिस ने जलती चिता से अध जले शव को देर रात शमशान घाट से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मथुरा: विवाहिता की मौत के बाद पुलिस ने चिता से शव निकाल कराया पोस्टमार्टम

यह है मामला
उचा गांव जिला हाथरस की रहने वाली मुन्नी देवी ने अपनी दो बेटियों की शादी उमरी के रहने वाले मुफ्ती और सतवीर के साथ की थी.दोनों ही सगे भाई हैं. मृतक विवाहिता टिंकी की मां ने बताया कि फिलहाल में यह लोग मुडेसी गांव में रहते हैं. 2 वर्ष पूर्व हुई घटना में बेटी नीतू पर ससुराल वालोंं ने मिट्टी का तेल डालकर जलाने का प्रयास किया और उसके साथ मारपीट की. जिससे नीतू अपनी जान बचाकर अपने दो छोटे बच्चों के साथ अपने घर चली आई थी. जिसका केस कोर्ट में चल रहा है. 23 अप्रैल देर रात मुन्नी देवी को सूचना मिली कि उसकी बेटी टिंकी की तबीयत ज्यादा खराब है.

पुलिस की भनक होते भागे ससुरालीजन

वह उसे देखने के लिए टिंकी के ससुराल पहुंच गई, यह सूचना पड़ोसियों ने मुन्नी देवी को दी थी, लेकिन जब हॉस्पिटल जाकर मुन्नी देवी ने देखा तो वहां पर कोई नहीं था. इसके बाद मुन्नी देवी और उसके साथ आए लोग मुड़ेसी गांव पहुंच गए. जहां पर जानकारी मिली की ससुराली जन टिंकी का अंतिम संस्कार करने के लिए शमशान गए हैं. घटना की जानकारी होते ही परिजनों ने पुलिस को खबर कर दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और आग से अध जला शव बाहर निकलवा लिया. पुलिस को आते देख ससुराली जन मौके से फरार हो गए.

पुलिस पर हिलाहवाली का आरोप
परिजनों ने आरोप लगाया है कि ससुराली जनों ने विवाहिता टिंकी को जहर दिया और उसके बाद उसे जलाने का प्रयास किया. अगर वह समय से नहीं पहुंचते तो सबूत मिटाने के लिए उसे जला भी देते. टिंकी के परिजनों ने पति सहित पांच लोगों पर टिंकी को जहर देकर जिंदा जलाने का आरोप लगाया है. मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज शव का पोस्टमार्टम कराया.

मथुरा : जिले में ससुराली जनों पर विवाहिता को जहर देकर मारने का आरोप लगा है. वहीं जानकारी के बाद पुलिस ने जलती चिता से अध जले शव को देर रात शमशान घाट से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मथुरा: विवाहिता की मौत के बाद पुलिस ने चिता से शव निकाल कराया पोस्टमार्टम

यह है मामला
उचा गांव जिला हाथरस की रहने वाली मुन्नी देवी ने अपनी दो बेटियों की शादी उमरी के रहने वाले मुफ्ती और सतवीर के साथ की थी.दोनों ही सगे भाई हैं. मृतक विवाहिता टिंकी की मां ने बताया कि फिलहाल में यह लोग मुडेसी गांव में रहते हैं. 2 वर्ष पूर्व हुई घटना में बेटी नीतू पर ससुराल वालोंं ने मिट्टी का तेल डालकर जलाने का प्रयास किया और उसके साथ मारपीट की. जिससे नीतू अपनी जान बचाकर अपने दो छोटे बच्चों के साथ अपने घर चली आई थी. जिसका केस कोर्ट में चल रहा है. 23 अप्रैल देर रात मुन्नी देवी को सूचना मिली कि उसकी बेटी टिंकी की तबीयत ज्यादा खराब है.

पुलिस की भनक होते भागे ससुरालीजन

वह उसे देखने के लिए टिंकी के ससुराल पहुंच गई, यह सूचना पड़ोसियों ने मुन्नी देवी को दी थी, लेकिन जब हॉस्पिटल जाकर मुन्नी देवी ने देखा तो वहां पर कोई नहीं था. इसके बाद मुन्नी देवी और उसके साथ आए लोग मुड़ेसी गांव पहुंच गए. जहां पर जानकारी मिली की ससुराली जन टिंकी का अंतिम संस्कार करने के लिए शमशान गए हैं. घटना की जानकारी होते ही परिजनों ने पुलिस को खबर कर दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और आग से अध जला शव बाहर निकलवा लिया. पुलिस को आते देख ससुराली जन मौके से फरार हो गए.

पुलिस पर हिलाहवाली का आरोप
परिजनों ने आरोप लगाया है कि ससुराली जनों ने विवाहिता टिंकी को जहर दिया और उसके बाद उसे जलाने का प्रयास किया. अगर वह समय से नहीं पहुंचते तो सबूत मिटाने के लिए उसे जला भी देते. टिंकी के परिजनों ने पति सहित पांच लोगों पर टिंकी को जहर देकर जिंदा जलाने का आरोप लगाया है. मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज शव का पोस्टमार्टम कराया.

Intro:ससुराली जनों पर विवाहिता को जहर देकर मारने के बाद जलाने का आरोप विवाहिता के परिजनों ने लगाया है ।पुलिस ने अध जले शव को देर रात किया था बरामद पुलिस पर कार्रवाई न करने का भी आरोप लगा रहे परिजन। उच्च अधिकारियों के मामला संज्ञान में आने पर जलती चिता पर से सबको निकाल कर पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम ।थाना हाईवे इलाके के मुडेसी गांव की है घटना।


Body:आपको बता दें उचा गांव जिला हाथरस की रहने वाली मुन्नी देवी ने अपनी दो बेटियों की शादी उमरी के रहने वाले मुफ्ती और सतवीर के साथ की थी। 12 वर्ष पूर्व मुन्नी देवी की बेटी नीतू की शादी मुफ्ती और टिंकी की शादी सत्यवीर के साथ हुई थी ।दोनों ही सगे भाई हैं फिलहाल वह मुडेसी गांव में रहते हैं। मृतक विवाहिता टिंकी की मां ने बताया कि हाल ही में है यह लोग मुडेसी गांव में रहते हैं। 2 वर्ष पूर्व उनकी बेटी नीतू जो गूंगी बहरी है विकलांग है उसके ऊपर इन लोगों ने मिट्टी का तेल डालकर उसके साथ मारपीट की थी। जिससे नीतू अपनी जान बचाकर अपने घर अपने दो छोटे-छोटे बच्चों को लेकर चली आई थी। जिसका केस कोर्ट में चल रहा है ।23 अप्रैल देर रात मुन्नी देवी को सूचना मिली कि उसकी बेटी टिंकी उम्र 32 वर्ष की तबीयत ज्यादा खराब है वह उसे देखने के लिए टिंकी के ससुराल पहुंच गई, यह सूचना पड़ोसियों ने मुन्नी देवी को दी थी। लेकिन जब हॉस्पिटल जाकर मुन्नी देवी ने देखा तो वहां पर कोई नहीं था। इसके बाद मुन्नी देवी और उसके साथ आए लोग मुड़ेसी गांव पहुंच गए। जहां पर जानकारी मिली ससुराली जन टिंकी का अंतिम संस्कार करने के लिए शमशान के लिए ले गए हैं। घटना की जानकारी होते ही परिजनों ने पुलिस को खबर कर दी ।जिसके बाद फिर क्या हुआ था पुलिस मौके पर पहुंच गई और आग से अध जला शव बाहर निकलवा लिया ।पुलिस को आता देख ससुराली जन मौके से फरार हो गए,टिंकी पर तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चे हैं।


Conclusion:परिजनों ने आरोप लगाया है कि ससुराली जनों ने विवाहिता टिंकी को जहर देकर मार डाला और उसके बाद उसे जलाने का प्रयास किया ।अगर वह समय से नहीं पहुंचते तो सबूत मिटाने के लिए उसे जला भी देते ।मृतका के परिजनों को पुलिस तहरीर लेने के लिए काफी समय तक घुमाती रही। 24 घंटे से अधिक का समय बीत गया लेकिन शव का पोस्टमार्टम नहीं हो रहा था। परिजन ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस दूसरे पक्ष से मिली हुई है। इसी के चलते वह कार्रवाई करने से कतरा रही है ।बार-बार उन्हें तहरीर के लिए भी घुमाया जा रहा है। टिंकी के परिजनों ने पति सहित पांच जनों पर जहर देकर मार कर जिंदा जलाने का आरोप लगाया ह ।मामला जब उच्च अधिकारियों को संज्ञान में आया पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज शव का पोस्टमार्टम कराया।
वाइट- सीओ रिफाइनरी जितेंद्र कुमार
काउंटर बाइट -मृतक टिंकी की मां मुन्नी देवी
स्ट्रिंगर मथुरा
राहुल खरे
mb-9897000608
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.