ETV Bharat / state

बरसाना की प्रसिद्ध लड्डूमार होली, जानिए...कैसे हुई शुरुआत - barsana laddumar holi

देश भर में लोग होली की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन मथुरा में पूरी तहर से होली का खुमार छाया हुआ है. मथुरा के बरसाना में होली का अलग ही अंदाज होता है. दूसरे शहरों में जहां होली रंग और पानी से खेली जाती है, वहीं मथुरा में गुलाल और पानी के अलावा फूल, लड्डुओं और लाठियों के साथ इस त्योहार को मनाया जाता है. इसे देखने के लिए दूर-दराज से लोग यहां पहुंचते हैं. दुनियाभर से आए लोग आज लड्डूमार होली का आनंद लेंगे. हमारी इस रिपोर्ट में जानिए लड्डूमार होली की खासियत...

etv bharat
बरसाना की लड्डूमार होली
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 2:26 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 7:53 AM IST

मथुरा: होली मस्ती और मिलन का त्योहार है, देश भर में लोग होली की तैयारी कर रहे हैं. भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में भी लोगों पर होली का खुमार छाया हुआ है. मथुरा के बरसाना में होली का अलग ही अंदाज होता है. दूसरे शहरों में जहां होली रंग और पानी से खेली जाती है, वहीं मथुरा में रंग, गुलाल और पानी के अलावा फूल, लड्डुओं और लाठियों के साथ इस त्योहार को मनाया जाता है. बरसाना में आज के दिन यहां आये हुए लोगों पर लड्डू बरसाये जाते हैं. जिसे लड्डूमार होली करते हैं. इस लड्डूमार होली को देखने के लिए दूर-दराज से लोग यहां आते हैं और लड्डूमार होली का आनंद लेते हैं.

बरसाना की लड्डूमार होली

इसे भी पढ़ें- आई बरसाने की होली, लट्ठ और ढाल किए जा रहे तैयार

बरसाना में लड्डूमार होली
ब्रज में 40 दिनों तक होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, कहीं लड्डुओं की होली, तो कहीं फूलों की, कहीं लठमार होली तो कहीं रंग-बिरंगे गुलाल की. यहां पर बसंत पंचमी के दिन से होली की शुरुआत हो जाती है. जिसको देखने के लिए दूर-दूर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मथुरा पहुंचते हैं. राधा जी के धाम बरसाना में होली का उत्‍सव ही अलग होता है. यहां जो होली खेली जाती है वैसा आनंद कहीं और नहीं मिलता. यहां नंदगांव से होली खेलने लोग पहुंचते हैं.

आखिर क्यों मनाई जाती है लड्डूमार होली
ये राधा जी के समय से यह पंरपरा चली आ रही है. कहा जाता है कि जब नंदगांव से पंडित लट्ठमार होली का न्योता लेकर बरसाना पहुंचे, तो राधा रानी के पिता वृषभान ने लड्डू बटवाए थे. इसी खुशी में गोपियों ने एक-दूसरे पर लड्डू फेंके, तब से यह परंपरा चली आ रही है. इसलिए लट्ठमार होली से एक दिन पहले लड्डूमार होली खेली जाती है.

मथुरा: होली मस्ती और मिलन का त्योहार है, देश भर में लोग होली की तैयारी कर रहे हैं. भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में भी लोगों पर होली का खुमार छाया हुआ है. मथुरा के बरसाना में होली का अलग ही अंदाज होता है. दूसरे शहरों में जहां होली रंग और पानी से खेली जाती है, वहीं मथुरा में रंग, गुलाल और पानी के अलावा फूल, लड्डुओं और लाठियों के साथ इस त्योहार को मनाया जाता है. बरसाना में आज के दिन यहां आये हुए लोगों पर लड्डू बरसाये जाते हैं. जिसे लड्डूमार होली करते हैं. इस लड्डूमार होली को देखने के लिए दूर-दराज से लोग यहां आते हैं और लड्डूमार होली का आनंद लेते हैं.

बरसाना की लड्डूमार होली

इसे भी पढ़ें- आई बरसाने की होली, लट्ठ और ढाल किए जा रहे तैयार

बरसाना में लड्डूमार होली
ब्रज में 40 दिनों तक होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, कहीं लड्डुओं की होली, तो कहीं फूलों की, कहीं लठमार होली तो कहीं रंग-बिरंगे गुलाल की. यहां पर बसंत पंचमी के दिन से होली की शुरुआत हो जाती है. जिसको देखने के लिए दूर-दूर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मथुरा पहुंचते हैं. राधा जी के धाम बरसाना में होली का उत्‍सव ही अलग होता है. यहां जो होली खेली जाती है वैसा आनंद कहीं और नहीं मिलता. यहां नंदगांव से होली खेलने लोग पहुंचते हैं.

आखिर क्यों मनाई जाती है लड्डूमार होली
ये राधा जी के समय से यह पंरपरा चली आ रही है. कहा जाता है कि जब नंदगांव से पंडित लट्ठमार होली का न्योता लेकर बरसाना पहुंचे, तो राधा रानी के पिता वृषभान ने लड्डू बटवाए थे. इसी खुशी में गोपियों ने एक-दूसरे पर लड्डू फेंके, तब से यह परंपरा चली आ रही है. इसलिए लट्ठमार होली से एक दिन पहले लड्डूमार होली खेली जाती है.

Last Updated : Mar 22, 2021, 7:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.