मथुरा: जिले के हाइवे थाना क्षेत्र में जय गुरुदेव आश्रम के पास लॉक डाउन के दौरान साइकिल से जा रहे एक मजदूर की मौत हो गई. गुड़गांव से 7 मजदूर साइकिल पर सवार होकर अपने गांव अमेठी जाने के लिए निकले थे. इसमें से फरियाद अली (39) की रास्ते में तेज प्यास लगने पर पानी पीने के बाद मौत हो गई. कांग्रेज जिला अध्यक्ष की मदद से शव और मजदूरों को अमेठी भेज दिया गया.
पानी पीने के बाद मजदूर हुआ अचेत
बताया जा रहा है कि फरियाद अली को तेज प्यास लगी तो वह आश्रम में पानी पीने के लिए रुका और पानी पीते ही अचेत हो गया. साथी मजदूरों ने आनन-फानन में एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन घंटों तक एंबुलेंस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. इसी बीच फरियाद अली की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया.
हृदय गति रुकने से हुई मौत
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में फरियाद अली की मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया गया है. मजदूरों ने अपनी जमा पूंजी साइकिल खरीदने में खर्च कर दी थी, जिसके चलते उनके पास अपने साथी मजदूर का शव ले जाने के लिए भी पैसे नहीं थे.
कांग्रेज जिला अध्यक्ष ने की मदद
घंटों तक मजदूर पोस्टमॉर्टम गृह पर ही पैसे न होने के कारण बैठे रहे. सूचना मिलने के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक चौधरी अपने साथियों के साथ पोस्टमॉर्टम गृह पहुंचे, जहां उन्होंने मजदूरों को 10 हजार रुपये दिया. इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से मजदूर अपने साथ के मजदूर फरियाद अली के शव को लेकर अमेठी के लिए रवाना हुए.