मथुरा: वृंदावन क्षेत्र के परिक्रमा मार्ग के पास मकान में काम करते समय मजदूर की छत से गिरकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पैर फिसलने की वजह से हादसा हुआ. पास में मौजूद साथी मजदूर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत जानकी सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानिए क्या है पूरा मामला
- मजदूरी करते समय छत से गिरकर एक मजदूर की मौत का मामला सामने आया है.
- काम करते समय दूसरी मंजिल से नीचे गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.
- साथी मजदूर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वृंदावन क्षेत्र के परिक्रमा मार्ग स्थित गोपाल खार के पास कृपाल चौधरी के मकान की दूसरी मंजिल पर काम चल रहा था. वहीं पर 29 वर्षीय जानकी सिंह मजदूरी का काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक जानकी सिंह का पैर फिसल गया और वह दूसरी मंजिल से नीचे जा गिरा. नीचे गिरने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद मजदूर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
छत से गिरने के बाद हमने उसे उठाया और अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने चेक किया और बताया उसकी मौत हो गई.
धर्मपाल, मजदूर