ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में 6 जनवरी से शुरू होगा किसान कल्याण मिशन - किसानों की आय दोगुनी

किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर प्रदेश की योगी सरकार 6 जनवरी से 'किसान कल्याण मिशन' चलाने जा रही है. इस दौरान किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ ऑन द स्पॉट दिलाया जाएगा.

किसान ( फाइल फोटो ).
किसान ( फाइल फोटो ).
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 3:50 PM IST

मथुराः प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों की वर्तमान आय को दोगुना करने का संकल्प लिया है. इस संकल्प को पूरा करने के लिए योगी सरकार पूरे प्रदेश में 6 जनवरी से किसान कल्याण मिशन चलाने जा रही है. इसको लेकर प्रदेश के सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

किसान कल्याण मिशन.

मिशन के तहत कृषि और कृषि आधारित अन्य गतिविधियों जैसे- पशुपालन, बागवानी और गन्ना आदि की खेती और इससे जुड़े उद्योगों को विकसित किया जाएगा. इस अभियान के तहत प्रदेश के प्रत्येक विकास खंड में एक निश्चित तिथि पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

कई विभागों को जोड़कर चलेगा अभियान
कृषि अधिकारी धुरेंद्र सिंह ने बताया कि किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लिए, 6 जनवरी से प्रदेश में किसान कल्याण मिशन का आयोजन किया जा रहा है. इस संंबंध में शासनादेश मिला है. मुख्य सचिव के निर्देश हैं कि कृषि के साथ पशुपालन, बागवानी, गन्ना, सिंचाई, मत्स्य, रेशम आदि सभी विभागों जोड़कर अभियान चलाया जाए. इसके लिए ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसका नोडल विभाग कृषि विभाग होगा.

किसानों को मिलेंगे प्रशस्ति पत्र
कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों की योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी जाएगी. किसी विभाग के अंतर्गत किसी किसान के अच्छा काम करने पर उसे सम्मानित किया जाएगा. वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत भी अच्छा काम करने वालों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. इस दौरान जैविक कृषि और उद्यान के बारे में भी बात की जाएगी. सरकार की योजनाओं का किसानों को ऑन द स्पॉट लाभ दिया जाएगा.

ब्लॉक स्तर पर होंगे कार्यक्रम
किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उनके घर पर दिया जाएगा. इसमें आने वाली कठिनाइयों को दूर किया जाएगा. सारे कार्यक्रम ब्लॉक स्तर पर किए जाएंगे, ताकि प्रत्येक कर्मचारी, प्रत्येक किसान या लाभार्थी को इनकी पूरी जानकारी मिल सके.

मथुराः प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों की वर्तमान आय को दोगुना करने का संकल्प लिया है. इस संकल्प को पूरा करने के लिए योगी सरकार पूरे प्रदेश में 6 जनवरी से किसान कल्याण मिशन चलाने जा रही है. इसको लेकर प्रदेश के सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

किसान कल्याण मिशन.

मिशन के तहत कृषि और कृषि आधारित अन्य गतिविधियों जैसे- पशुपालन, बागवानी और गन्ना आदि की खेती और इससे जुड़े उद्योगों को विकसित किया जाएगा. इस अभियान के तहत प्रदेश के प्रत्येक विकास खंड में एक निश्चित तिथि पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

कई विभागों को जोड़कर चलेगा अभियान
कृषि अधिकारी धुरेंद्र सिंह ने बताया कि किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लिए, 6 जनवरी से प्रदेश में किसान कल्याण मिशन का आयोजन किया जा रहा है. इस संंबंध में शासनादेश मिला है. मुख्य सचिव के निर्देश हैं कि कृषि के साथ पशुपालन, बागवानी, गन्ना, सिंचाई, मत्स्य, रेशम आदि सभी विभागों जोड़कर अभियान चलाया जाए. इसके लिए ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसका नोडल विभाग कृषि विभाग होगा.

किसानों को मिलेंगे प्रशस्ति पत्र
कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों की योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी जाएगी. किसी विभाग के अंतर्गत किसी किसान के अच्छा काम करने पर उसे सम्मानित किया जाएगा. वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत भी अच्छा काम करने वालों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. इस दौरान जैविक कृषि और उद्यान के बारे में भी बात की जाएगी. सरकार की योजनाओं का किसानों को ऑन द स्पॉट लाभ दिया जाएगा.

ब्लॉक स्तर पर होंगे कार्यक्रम
किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उनके घर पर दिया जाएगा. इसमें आने वाली कठिनाइयों को दूर किया जाएगा. सारे कार्यक्रम ब्लॉक स्तर पर किए जाएंगे, ताकि प्रत्येक कर्मचारी, प्रत्येक किसान या लाभार्थी को इनकी पूरी जानकारी मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.