मथुरा: अपनों से ही परेशान कजरी किन्नर न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. गोवर्धन क्षेत्र की रहने वाली कजरी किन्नर अपने ही साथियों से प्रताड़ित है. इसके चलते पीड़िता पुलिस के आलाधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर है. कजरी किन्नर का कहना है कि राधिकाबाई सखी बाबा और उसके साथी बधाई मांगने को लेकर लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. कजरी के क्षेत्र में दबंगई से बधाई मांगी जा रही है. इसके साथ ही कजरी पर क्षेत्र छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है. इसके चलते कई दफा कजरी के साथ मारपीट की जा चुकी है.
कजरी ने जब इसका विरोध किया तो राधिकाबाई, सखी बाबा और उसके साथियों ने कजरी को पीट दिया. तब से कजरी न्याय के लिए पुलिस के आलाधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगा रही है.
क्षेत्र को लेकर चल रहा विवाद
गोवर्धन में लंबे समय से बधाई मांगने को लेकर किन्नर समाज के दो पक्षों में विवाद चला आ रहा है. इसके चलते दोनों पक्षों के बीच आए दिन मारपीट और हंगामा होता रहता है. न्याय के लिए पीड़िता आलाधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कजरी को जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.