ETV Bharat / state

'बधाई' के लिए लड़ाई, किन्नर ने पुलिस से गुहार लगाई - kinnar kajri wandering around police station

यूपी के मथुरा जिले में एक किन्नर न्याय की आस में दर-दर भटर रही है. सोमवार को न्याय की गुहार लगाने के लिए पीड़िता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. उसने बताया कि वह पिछले 35 सालों से गोवर्धन क्षेत्र में रहकर बधाई मांग कर अपना गुजर बसर कर रही है. अब उस पर क्षेत्र छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है.

etv bharat
न्याय की आस में भटक रही कजरी किन्नर
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 5:50 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 6:01 PM IST

मथुरा: अपनों से ही परेशान कजरी किन्नर न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. गोवर्धन क्षेत्र की रहने वाली कजरी किन्नर अपने ही साथियों से प्रताड़ित है. इसके चलते पीड़िता पुलिस के आलाधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर है. कजरी किन्नर का कहना है कि राधिकाबाई सखी बाबा और उसके साथी बधाई मांगने को लेकर लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. कजरी के क्षेत्र में दबंगई से बधाई मांगी जा रही है. इसके साथ ही कजरी पर क्षेत्र छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है. इसके चलते कई दफा कजरी के साथ मारपीट की जा चुकी है.

न्याय की आस में भटक रही कजरी किन्नर
आरोपी किन्नरों ने की मारपीट
सोमवार को न्याय की गुहार लगाने के लिए कजरी किन्नर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. यहां कजरी किन्नर ने बताया कि वह पिछले 35 सालों से गोवर्धन क्षेत्र में रहकर बधाई मांग कर अपना गुजर बसर कर रही है. कुछ समय पहले गुरु हीना बाई की मौत हो गई. इसके बाद राधिका बाई, सखी बाबा और उसके साथी जबरन कजरी के क्षेत्र में बधाई मांगने लगे.

कजरी ने जब इसका विरोध किया तो राधिकाबाई, सखी बाबा और उसके साथियों ने कजरी को पीट दिया. तब से कजरी न्याय के लिए पुलिस के आलाधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगा रही है.

क्षेत्र को लेकर चल रहा विवाद
गोवर्धन में लंबे समय से बधाई मांगने को लेकर किन्नर समाज के दो पक्षों में विवाद चला आ रहा है. इसके चलते दोनों पक्षों के बीच आए दिन मारपीट और हंगामा होता रहता है. न्याय के लिए पीड़िता आलाधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कजरी को जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

मथुरा: अपनों से ही परेशान कजरी किन्नर न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. गोवर्धन क्षेत्र की रहने वाली कजरी किन्नर अपने ही साथियों से प्रताड़ित है. इसके चलते पीड़िता पुलिस के आलाधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर है. कजरी किन्नर का कहना है कि राधिकाबाई सखी बाबा और उसके साथी बधाई मांगने को लेकर लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. कजरी के क्षेत्र में दबंगई से बधाई मांगी जा रही है. इसके साथ ही कजरी पर क्षेत्र छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है. इसके चलते कई दफा कजरी के साथ मारपीट की जा चुकी है.

न्याय की आस में भटक रही कजरी किन्नर
आरोपी किन्नरों ने की मारपीट
सोमवार को न्याय की गुहार लगाने के लिए कजरी किन्नर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. यहां कजरी किन्नर ने बताया कि वह पिछले 35 सालों से गोवर्धन क्षेत्र में रहकर बधाई मांग कर अपना गुजर बसर कर रही है. कुछ समय पहले गुरु हीना बाई की मौत हो गई. इसके बाद राधिका बाई, सखी बाबा और उसके साथी जबरन कजरी के क्षेत्र में बधाई मांगने लगे.

कजरी ने जब इसका विरोध किया तो राधिकाबाई, सखी बाबा और उसके साथियों ने कजरी को पीट दिया. तब से कजरी न्याय के लिए पुलिस के आलाधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगा रही है.

क्षेत्र को लेकर चल रहा विवाद
गोवर्धन में लंबे समय से बधाई मांगने को लेकर किन्नर समाज के दो पक्षों में विवाद चला आ रहा है. इसके चलते दोनों पक्षों के बीच आए दिन मारपीट और हंगामा होता रहता है. न्याय के लिए पीड़िता आलाधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कजरी को जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Feb 16, 2021, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.