मथुरा: गोविंद नगर थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी शिव कुमार वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में उन्हीं के गोदाम में हत्या कर दी गई. जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो कोहराम मच गया. परिजनों द्वारा थाने में अज्ञातों के खिलाफ तहरीर दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- मेरठ: मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज ऑफिस में सीबीआई का छापा, कमांडर से पूछताछ जारी
काफी देर बाद दोबारा फोन लगाया गया तो फोन बंद जा रहा था, जिसके बाद शिव कुमार वर्मा का बेटा आयुष वर्मा उन्हें ढूंढने के लिए गोदाम पर गया. यहां शिव कुमार वर्मा मृत अवस्था में जमीन पर पड़े मिले. बेटे आयुष वर्मा ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों द्वारा गोविंद नगर थाने में शिकायत करते हुए तहरीर दी गई.