Mathura से चुनाव लड़ने के सवाल पर बोलीं जयाप्रदा, हेमा मालिनी से मत कराइए लड़ाई - मथुरा की ताजी खबरें
वृंदावन पहुंची अभिनेत्री जयाप्रदा ने मथुरा से चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं इस खबर में.
मथुराः अभिनेत्री जयाप्रदा बुधवार को धर्म नगरी वृंदावन पहुंचीं. यहां उन्होंने अटला चुंगी स्थित बालाजी देवस्थान मंदिर में हनुमान जी की पूजा अर्चना की. इस दौरान वह पत्रकारों से रूबरू हुईं. जयप्रदा ने 2024 में मथुरा से चुनाव लड़ने के प्रश्न पर कहा कि आप क्यों मेरा और हेमाजी का झगड़ा कराना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जब से मैं बीजेपी में आई हूं तो मुझे अहसास होता है कि बीजेपी में महिलाओं की सुरक्षा और उनके लिए स्नेह है. जब मैं समाजवादी पार्टी में थी तो मुझे अकेलापन महसूस होता था. उन्होंने कहा कि 2024 में कहां से चुनाव लड़ूंगी, बीजेपी के शीर्ष नेता सोचेंगे. मेरा और हेमा जी का काफी प्रेम और स्नेह है. फिल्मों के अलावा भी हम आपस में बहुत अच्छे दोस्त हैं.
मेरा और हेमाजी का बहुत स्नेह है और आप लोग हमारे बीच में लड़ाई मत कराइए. हेमा जी अभी भी यहां से सांसद हैं और वह सांसद रहेंगी फिल्मों के अलावा भी हम एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं. हेमा जी हमारे लिए प्रेरणा है तो आप लोग हमारे बीच में लड़ाई मत कराइए और आगे का जो चुनाव है मुझे रामपुर से लोगों ने परिचय दिया है और आगे कहीं से भी मुझे लड़ना हो तो वह शीर्ष नेता लोग पार्टी में बीजेपी के हैं तो वह लोग देखेंगे .जब उनसे पूछा गया कि आपने रामपुर में आजम खान को लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि मैंने कह दिया कि मैं धन्यवाद देना चाहती हूं बीजेपी को मैं यहां इसलिए हूं कि इस पार्टी में महिलाओं की रक्षा करना उनके लिए सम्मान करना बीजेपी में बहुत हुआ है .जब मैं समाजवादी पार्टी में थी तो मैं सोचती थी तो मैं उस समय अपने आप को अकेला महसूस करती थी, मुझे कोई रक्षा करने वाला नहीं होता था.
ये भी पढ़ेंः Prayagraj के उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर कितने केस दर्ज, जानिए