मथुरा: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मनोहरपुरा के रहने वाले सैकड़ों की संख्या में जाटव समाज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जाटव समाज के लोगों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर धर्म परिवर्तन की चेतावनी दी. जाटव समाज के लोगों का कहना है कि 200 साल पुराना बाबासाहेब आंबेडकर का पार्क और हमारा मंदिर है, जिसे भूमाफिया कब्जा करना चाहते हैं. अगर ऐसा होता है तो जाटव समाज के 182 परिवार है. इसमें 4200 महिला और पुरुष शामिल हैं. सभी धर्मांतरण कर लेंगे.
हम धर्म परिवर्तन करने को मजबूर हो जाएंगे
- मनोहरपुरा में स्थित बाबासाहेब अंबेडकर पार्क और जाटव समाज का मंदिर है.
- कोर्ट में मामला विचाराधीन था.
- कोर्ट ने जाटव समाज के विपक्ष में फैसला दिया है, जिससे जाटव समाज आक्रोशित है.
- उनका कहना है कि कोर्ट केवल एक पक्षीय की बात सुन रहा है.
- भू-माफियाओं द्वारा फर्जी कागजात तैयार कर न्यायालय को गुमराह किया गया है.
- उन्होंने कहा हमारी कोई बात नहीं सुनी गई,सरकार और प्रशासन दबंग, भू माफियाओं का ही सहयोग कर रही है.
- अगर मंदिर और पार्क भूमाफिया हथियाते हैं, तो हम धर्मांतरण करने को मजबूर हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- रामपुर: आजम खां के खिलाफ हाईकोर्ट में पीआईएल, 29 जनवरी को सुनवाई