मथुरा: बांग्लादेश में पिछले दिनों अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हुए अत्याचार के खिलाफ वृंदावन के इस्कॉन भक्तों ने शनिवार की सुबह मथुरा कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली. हरे रामा-हरे कृष्णा की धुन पर नाचते हुए गाते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया. इस्कॉन भक्तों ने जिला अधिकारी के आवास पर जाकर डीएम को 5 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया.
बांग्लादेश में पिछले दिनों हिंदुओं पर हुए अत्याचार
बांग्लादेश में पिछले दिनों हिंदुओं पर हुए अत्याचार और मंत्रों में तोड़फोड़ को लेकर शनिवार को दुनियाभर के इस्कॉन भक्तों ने 150 देशों में विरोध प्रदर्शन करते हुए शांतिपूर्वक रैली निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्त एकजुट हुए और हरि कीर्तन करते हुए कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन.
सड़कों पर उतरे इस्कॉन भक्त इस्कॉन भक्तों की मांगबांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार को लेकर इस्कॉन भक्तों ने मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के बाद ज्ञापन के माध्यम से भारत सरकार से मांग की गई है केंद्र सरकार बांग्लादेश सरकार से दोषियों पर उचित कार्रवाई करने का दबाव बनाए और भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए दुनिया भर में भक्तों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ निंदा की है.
प्रभु जी विमल कृष्ण दास ने बताया आज दुनिया भर के इस्कॉन भक्तों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ शांतिपूर्वक प्रदर्शन करते हुए अधिकारी को ज्ञापन दिया है हिंदुओं के साथ हुई बांग्लादेश में घटना बहुत ही बड़ी निंदनीय है. ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए, उसको लेकर सरकार बांग्लादेश पर दबाव बनाए.बांग्लादेश में मंदिर पर हमले के खिलाफ सड़कों पर उतरे इस्कॉन भक्त इस्कॉन भक्त महिला ने बताया आज जिला मुख्यालय पर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली गई है. हरि कीर्तन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है. हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.