मथुरा: लॉकडाउन के दौरान मूलभूत आवश्यकताओं वाली दुकानें ही खोली जा रही हैं. लोग भी कम ही समय के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं. इस दौरान दुकानदार भी वस्तुओं को अधिक कीमत पर बेचकर मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं.
लॉकडाउन के दौरान केवल प्रशासन ने उन दुकानों को खोलने की अनुमति दी है, जो मूलभूत आवश्यकताओं वाली वस्तुओं की हैं. शासन प्रशासन लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह घरों में ही रहें और जरूरत का सामान लेने के लिए ही घर से बाहर निकलें. इस दौरान दुकानदार मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं.
थाना हाईवे क्षेत्र में जमाखोरी के आरोप में एक दुकानदार के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. साथ ही अन्य दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि वह घटतौली न करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन भी निगाह बनाए हुए है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि प्रशासन ने 6 टीमों का गठन किया है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है.