मथुरा: जनपद वासी अपने नटखट कन्हैया भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं. दूरदराज से लाखों श्रद्धालु मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर पहुंच गए हैं. जन्माष्टमी महोत्सव में 15 घंटे से कम समय बचा हुआ है. 24 अगस्त की मध्यरात्रि रात 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जाएगा. जन्माष्टमी महोत्सव लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है.
कन्हैया लाल का 5246 वां जन्म उत्सव-
नटखट कन्हैया भगवान श्री कृष्ण का 5246 वां जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. दूरदराज से लाखों श्रद्धालु मथुरा पहुंच रहे हैं. श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर के गेट नंबर 3 पर श्रद्धालुओं के लिए बैरी केटिंग्स लगाई गई है. देर रात से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिली. जन्माष्टमी महोत्सव में 15 घंटे से कम समय बचा है. लाखों श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के साक्षी बनना चाहते हैं. इसलिए कई दिन पहले ही श्रद्धालु मथुरा पहुंच गए.
पढ़ें-SPECIAL : बाल, सखा, प्रेमी या ज्ञानी किस रूप में कान्हा लगते हैं आपको अच्छे