मथुरा: त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन ने मथुरा में धारा 144 लागू कर रखी है, लेकिन नेता हैं कि विजयादशमी के मौके पर धारा 144 का उल्लंघन करते हुए नजर रहे हैं. आरएलडी के नेता कुंवर नरेंद्र सिंह ने विजयदशमी पर असलहों का प्रदर्शन किया और अपने आवास पर जमकर हवाई फायरिंग की. सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है.
आरएलडी नेता का फायरिंग करने का वीडियो वायरल
- जिले में 31 अक्टूबर तक धारा 144 लागू है.
- कोई भी व्यक्ति धारा 144 का उल्लंघन नहीं कर सकता है.
- उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.
- आरएलडी नेता कुंवर नरेंद्र सिंह ने अपने आवास पर असलहों का प्रदर्शन किया.
- आरएलडी नेता का फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: अग्निशमन विभाग ने की पटाखा गोदामों की जांच, दिए दिशा-निर्देश
धारा 144 का उल्लंघन करने का एक मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. जानकारी करके आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.
-मनोज कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट