मुथरा: यूपी के मथुरा जनपद में 23 तारीख को चलती कार में युवती के साथ गैंगरेप (gang raped in moving car) का मामला सामने आया था. जिसके बाद उक्त मामले की जांच में जुटी पुलिस ने गैंगरेप को रेप करार दिया था. वहीं, अब इस प्रकरण में एक और नया मोड़ आ गया है. गैंगरेप के मुख्य आरोपी ने युवती पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. मुख्य आरोपी सेना में जवान तेजवीर ने आरोप लगाया है कि युवती अपने पिता के इलाज के लिए काफी समय से लाखों रुपये की मांग कर रही थी. आरोपी का आरोप है कि जब आरोपी युवती को पैसे नहीं दे पाया तो युवती ने योजना बनाकर उसे गैंगरेप के मामले में फंसाया दिया. आरोपी की मानें तो युवती ने घटना वाले दिन भी शाम को युवती ने उससे पैसों की डिमांड की थी और जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया तो युवती ने योजनाबद्ध तरीके से झूठे गैंगरेप के मामले में उसे फंसा दिया.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, जनपद मथुरा के कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की रहने वाली युवती ने पलवल के रहने वाले सेना में जवान तेजवीर पर और उसके एक अन्य साथी पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी तेजवीर को गिरफ्तार कर घटना की जांच शुरू कर दी. युवती का आरोप है कि फेसबुक के जरिए युवती की पलवल के रहने वाले सेना में जवान तेजवीर से दोस्ती हुई थी.
![आरोपी ने युवती पर लगाए गंभीर आरोप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mat-08-car-gang-rape-case-accused-made-serious-allegations-against-thegirl-1byte-visual-10057_25112021223409_2511f_1637859849_611.jpg)
इसे भी पढ़ें -आगरा पुलिस को बड़ी सफलता, अधिवक्ता की हत्या का आरोपी सैयद जफर रिजवी उर्फ शानू गिरफ्तार
23 तारीख को उप निरीक्षक की परीक्षा देने के लिए वह तेजवीर के साथ कार से आगरा गई थी. इस दौरान तेजवीर का एक अन्य साथी भी कार में मौजूद था. आरोप है कि जिस दौरान आगरा से युवती लौट रही थी, इस दौरान तेजवीर और उसके साथी ने युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और आरोपी बदहवास हालत में युवती को कोसीकला थाना क्षेत्र के इलाके में छोड़ फरार हो गए. फिलहाल सच्चाई जो भी हो पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा.
मामले के मुख्य आरोपी तेजवीर ने बताया कि 17 अगस्त, 2021 को फेसबुक के जरिए युवती से उसकी दोस्ती हुई थी. उसके बाद दोनों की आपस में बातचीत शुरू हो गई और इसी क्रम में उसे युवती से प्यार हो गया. वहीं, इस बीच वह छुट्टी पर घर आया था. इस दौरान युवती के पिता का एक्सीडेंट हो गया. ऐसे में युवती ने अपने पिता के इलाज के लिए उससे एक लाख रुपये मांगे थे और कहा कि वो बाद में लौटा देगी.
लेकिन आरोपी ने बताया कि उसने युवती को कहा कि फिलहाल उसके पास इतने पैसे नहीं है. वो अपने छोटे भाई की शादी कर रहा है. उसने उस समय कुछ नहीं कहा और फिर दोबारा 9 तारीख को उसने पैसे मांगे और कहा कि दो लाख रुपये उसे चाहिए. उसके काफी पैसे अपने पिताजी के उपचार में लग चुके थे. जिसके चलते वह उससे पैसे मांग रही थी. उसने दोबारा 19 तारीख को फोन किया और मुझसे कहा कि तुम मुझे आगरा यूपीएसआई का पेपर दिलाने ले चलो.
उसने मुझसे कहा कि आप अपने घर में से किसी महिला से मेरे घरवालों की बात करा दो और कह दो कि हम अकेले पेपर देने के लिए जाएंगे. मैंने अपने घरवालों से बात करा दी और वह मेरे साथ आगरा पेपर देने के लिए चली गई. मैंने उसे काफी पेपर के लिए समझाया कि वह अच्छे से अपना पेपर दे. जब हम वापस लौट रहे थे तो उसने क्या चाल चली क्या योजना बनाई उसने मुझे फंसा दिया.
फिर उसने कहा कि तूने पहले पैसे नहीं दिए. लेकिन अब तू पैसे देगा. हमारे बीच में जो भी कुछ हुआ है एक-दूसरे की सहमति से हुआ है. मैंने कोई जबरदस्ती नहीं की. आप मेरी जांच कर सकते हैं. अगर मेरी गलती पाई जाती है तो आप जो चाहे मुझे दंड दे सकते हैं.
इस मामले से पहले उसने कई बार मेरे से पैसों की डिमांड की थी. जिस दिन घटना का आरोप है उसी दिन शाम को 8 बजे आखरी बार उसने फोन कर पैसों की डिमांड की थी. वह जबरन पैसे मांग रही थी और उसने चाल चलकर मुझे फंसा दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप