मथुरा: मथुरा (Mathura) में हुई झमाझम बारिश (drizzle rain) से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर यह बारिश लोगों के लिए आफत बन गई. बारिश के बाद मथुरा में जलजमाव (water logging in mathura) के कारण लोगों को खासा दिक्कतें पेश आई. इधर, बारिश रुकने के बाद जब लोग घरों से बाहर निकले तो जगह-जगह जलजमाव से उनके होश उड़ गए. शहर के सभी प्रमुख इलाकों में दृश्य एक समान ही रहे. वहीं, नगर निगम (Nagar Nigam Mathura) की ओर से समय रहते जल निकासी (drainage system) की व्यवस्था न होने के कारण लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा.
खैर, मथुरा में हुई कुछ घंटों की बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. जगह-जगह जलजमाव होने से पहले से चौक चल रहे नाले और नालियों की स्थिति और विकट हो गई. स्थानीयों ने बताया कि अगर नगर निगम बारिश से पहले जलजमाव की समस्या के निराकरण को काम किया होता तो इस तरह की दिक्कतें पेश न आती.
इधर, पूरे शहर में जलजमाव के कारण ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई और लोग अपने वाहनों को सड़क किनारे से निकालने का प्रयास करते दिखे. इसके कारण जाम की स्थिति बन गई. गलियों में भी जलजमाव और गंदगी ने लोगों का रास्ते पर निकलना मुश्किल कर दिया है.
शहर में नए बस स्टैंड, पुराने बस स्टैंड, भूतेश्वर पुल, डीग गेट, डरेसी रोड समेत सभी अन्य अहम मार्गों पर जलभराव के कारण एक समान स्थिति देखने को मिली. लेकिन यह कोई पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी बारिश के दौरान यही स्थिति रही है, बावजूद इसके नगर निगम उक्त समस्या के समाधान को कोई कदम नहीं उठता. हालांकि, इस समस्या के समाधान को स्थानीय लोगों ने कई बार आवाज भी उठाई, पर निगम अधिकारियों और पार्षदों के कानों तले जूं तक नहीं रेंगी.