मथुरा: जिले के एक खाता धारक के खाते में 25 लाख रुपये आने का मामला सामने आया है. इस पर बैंक अधिकारियों ने खाता धारक के बुलाकर पासबुक और एटीएम जब्त कर लिया है. बैंक के अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. वहीं खाता धारक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.
गोवर्धन तहसील के सनोट गांव निवासी भीम सिंह राज मिस्त्री का काम करते हैं. 2014 में एसबीआई बैंक में जनधन खाता खुलवाया गया था. 26 अगस्त को उनके खाते में 25 लाख रुपये आया. जिस पर बैंक अधिकारियों ने उन्हें बुलाकर उसका पास बुक और एटीएम जब्त कर लिया. वहीं बैंक के अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.
वहीं राज मिस्त्री ने बताया 26 अगस्त को मेरे एसबीआई जनधन खाते में पच्चीस लाख रुपये आने की जानकारी बैंक अधिकारियों ने दी. बैंक मैं जाकर जब पासबुक में एंट्री कराया ,तो पता जला कि मेरे खाते में पिछले तीन माह से लेनदेन हो रहा है. बैंक अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं है. मैंने थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी है.