मथुरा: थाना राया क्षेत्र स्थित गांव हुलु में देशी शराब के ठेकों पर नकली शराब बिकने की सूचना पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते नकली शराब की बरामद की है. मौके पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है.
जनपद मथुरा के राया थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग को देशी शराब के ठेकों पर नकली शराब बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी. जिस पर सोमवार को आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए सेल्समैन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान ठेकों की तलाशी ली गई, जहां से 49 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई.
आबकारी अधिकारी देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय भ्रमण के सूचना मिली कि दुकान पर अवैध नकली शराब की बिक्री हो रही है, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त दुकान का निरीक्षण किया गया. वहीं कार्रवाई के दौरान करीब 49 क्वार्टर अवैध शराब पाए गए. मौके से सेल्समैन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.