मथुरा: छाता थाना क्षेत्र एक गांव में गुरुवार की दोपहर विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. युवती की मौत की सूचना पर उसके पति ने भी दो घंटे बाद आत्महत्या कर ली. दो लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुखरारी गांव निवासी एक युवती सुमन (25) की शादी वर्ष 2017 में छाता थाना क्षेत्र के नरी गांव निवासी सुंदर के साथ हुई थी. सुमन के परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही सुंदर व उसके परिजनों ने दहेज की खातिर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इसी दौरान गुरुवार की दोपहर सुंदर के परिजनों ने सुमन को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद घटना को आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया.
वहीं, दूसरी तरफ मृतक सुंदर के परिजनों का कहना है कि सुमन ने गृह कलेश के चलते आत्महत्या की है. सुमन की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी. इसी दौरान 2 घंटे बाद ही सुमन के पति सुंदर ने भी पत्नी के वियोग में आत्महत्या कर ली. सुंदर के परिजनों ने बताया कि दोनों ने आत्महत्या की है. इन दोनों के बीच में क्या विवाद हुआ था. इसके बारे में उन्हें अभी तक कोई जानकारी नहीं है.
मथुरा एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि छाता थाना क्षेत्र के एक गांव में पति-पत्नी के आत्महत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जांच पड़ताल में दोनों के मौत के कारणों का पता चल जाएगा.