मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोरा नगर कॉलोनी की रहने वाली बेबी कुशवाह अपने पति की खोज में दर-दर की ठोकरें खा रही है. 11 अप्रैल को मामूली विवाद के चलते बेबी कुशवाह का पति मनोज कुशवाह घर से बिना बताए कहीं चला गया. देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा तो उसके बाद बेबी ने अपने सभी रिश्तेदारों और जान पहचान वालों से फोन कर पति के बारे में जानकारी हासिल की. 4 दिन बीत गए, लेकिन बेबी के पति का पता नहीं लगा.
मथुरा गेट पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गोरा नगर कॉलोनी स्थित काच्छी पाड़ा निवासी एक व्यक्ति 4 दिन से लापता है. पीड़ित पत्नी ने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से पति की तलाश की गुहार लगाई है. पिछले 4 दिन से पति की तलाश में इधर-उधर भटकने के बाद भी कोई सुराग न लगने के बाद पीड़िता कोतवाली में गुहार लगाने पहुंची.
पत्नी बेबी कुशवाह ने बताया कि उसका पति मनोज कुशवाहा 11 अप्रैल को सुबह करीब 9 बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया. देर शाम तक वापस न लौटने पर पीड़िता ने सभी रिश्तेदार और जान पहचान वालों से फोन कर पति के बारे में जानकारी हासिल की. 4 दिन बीत गए, लेकिन मनोज का पता न चला. पुलिस ने पीड़िता द्वारा दी गई गुमशुदगी की तहरीर के आधार पर लापता पति की तलाश शुरू कर दी है.