मथुराः जनपद के गोवर्धन थाना क्षेत्र (govardhan police station) के अंतर्गत आने वाले बसौती गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला की मौत के बाद उसके मायके वालों ने पति पर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस से पहले आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत छटीकरा की रहने वाली नीलम पुत्री बालकिशन की शादी गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बासौती गांव के रहने वाले करन पुत्र कलुआ के साथ 3 वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के कुछ समय बाद से ही करन नीलम के साथ शराब पीकर मारपीट किया करता था .परिजनों का आरोप है कि करन नशे का आदी था. परिजनों के अनुसार करन नीलम से मायके से पैसे लाने के लिए दबाव बना रहा था. परिजनों ने बताया कि बीती रात करन ने नीलम के भाई सोनू के पास फोनकर ससुराल से ले जाने की धमकी दी. इसके बाद करन ने शराब पीने को लेकर हुई कहासुनी के बीच नीलम की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं, शुक्रवार की सुबह करन ने मायके के पड़ोस के घर में फोन कर सूचना दी कि नीलम की मौत हो चुकी है. परिजनों ने बताया कि हत्या करने के बाद करन नीलम के शव के साथ सोता रहा.
थाना अध्यक्ष गोवर्धन नितिन कसाना ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि एक महिला की मृत्यु हो गई है. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. प्रथम दृष्टया पति द्वारा महिला पर किए गए हमले से महिला की मृत्यु लग रही है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर महिला की मौत कैसे हुई. परिजनों की तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर घटना की गहराई से छानबीन कर आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- जमानत पर आए रेप के आरोपी की गोली मारकर हत्या