मथुरा: जिले के फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरूरपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत का मामला समने आया है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि उसके पति और ससुराल के लोगों ने दहेज के लालच में उसे फांसी के फंदे पर लटका कर मार डाला.
- जिले के जाजाऊं गांव की रहने वाली 27 वर्षीय अंजू की शादी 2013 में जयपाल के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी.
- शादी के कुछ समय बाद से ही जयपाल और उसके परिजनों ने अंजू को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
- अंजू ने अपने साथ हो रहे उत्पीड़न के बारे में परिजनों को बताया.
- परिजनों ने महिला थाने सहित कई जगहों पर अंजू के ससुरालीजनों की शिकायत की.
- अंजू के पति जयपाल ने उसके साथ मारपीट करके उसे फांसी पर लटका कर मार दिया.
- पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
- पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-मथुरा: घरेलू विवाद में विवाहिता ने पिया तेजाब, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती