ETV Bharat / state

पत्नी से बदला लेने के लिए पति ने अपने मासूम का किया अपहरण

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक पिता ने अपनी पत्नी से बदला लेने के लिए खुद की 6 महीने के मासूम बच्चे का किडनैप कर लिया. जब मां ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई तो मामले से पर्दा उठा.

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 7:22 PM IST

मथुरा : अपनी पत्नी से बदला लेने के लिए एक बाप ने अपनी ही मासूम का अपहरण कर लिया. दरअसल, मामला 6 अप्रैल का है. एटा के रहने वाले रोहित, उसकी पत्नी और दो बच्चे मथुरा के नया बस स्टैंड से नौकरी के लिए बल्लभगढ़ जा रहे थे. इसी दौरान संदिग्ध स्थिति में रोहित का 6 माह का बच्चा माहिर कहीं गायब हो गया. मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस ने पाया कि पिता ने ही अपने बहनोई के साथ मिलकर अपने मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया और बच्चा चोरी होने का ड्रामा किया.

इसे भी पढ़ें:बकायेदारों के नाम किए जाएंगे सार्वजनिक, होगी कुर्की


पुलिस ने दी जानकारी

जानकारी देते हुए एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि रोहित जो कि एटा का रहने वाला है. वो अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मथुरा के बस स्टैंड पर पहुंचा था. रात में यहीं रूके भी थे. रात तीन बजे के आस-पास इनका 6 माह का बच्चा कहीं गायब हो गया था. इसके संबंध में थाने पर सूचना दी गई. पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर बच्चे की खोजबीन में टीमें लगाई गईं. टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर के आधार पर मामले से पर्दा उठाया. इस मामले में रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है. 6 माह के बच्चे माहिर को सकुशल बरामद कर लिया गया है.

रोहित की दलील

इस मामले में रोहित का कहना है कि पत्नी से उसकी नहीं बनती है, और उसने बच्चे को बचाने के लिए यह षड्यंत्र रचा था.

मथुरा : अपनी पत्नी से बदला लेने के लिए एक बाप ने अपनी ही मासूम का अपहरण कर लिया. दरअसल, मामला 6 अप्रैल का है. एटा के रहने वाले रोहित, उसकी पत्नी और दो बच्चे मथुरा के नया बस स्टैंड से नौकरी के लिए बल्लभगढ़ जा रहे थे. इसी दौरान संदिग्ध स्थिति में रोहित का 6 माह का बच्चा माहिर कहीं गायब हो गया. मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस ने पाया कि पिता ने ही अपने बहनोई के साथ मिलकर अपने मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया और बच्चा चोरी होने का ड्रामा किया.

इसे भी पढ़ें:बकायेदारों के नाम किए जाएंगे सार्वजनिक, होगी कुर्की


पुलिस ने दी जानकारी

जानकारी देते हुए एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि रोहित जो कि एटा का रहने वाला है. वो अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मथुरा के बस स्टैंड पर पहुंचा था. रात में यहीं रूके भी थे. रात तीन बजे के आस-पास इनका 6 माह का बच्चा कहीं गायब हो गया था. इसके संबंध में थाने पर सूचना दी गई. पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर बच्चे की खोजबीन में टीमें लगाई गईं. टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर के आधार पर मामले से पर्दा उठाया. इस मामले में रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है. 6 माह के बच्चे माहिर को सकुशल बरामद कर लिया गया है.

रोहित की दलील

इस मामले में रोहित का कहना है कि पत्नी से उसकी नहीं बनती है, और उसने बच्चे को बचाने के लिए यह षड्यंत्र रचा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.