मथुरा: छाता थाना क्षेत्र के सुमौली गांव का रहने वाला राजू अपनी पत्नी की शादी तुड़वाने की फरियाद लेकर सुरीर थाने पहुंचा. यहां राजू ने पुलिस से गुहार लगाई कि उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली है. उसकी पत्नी और उसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा है. इसके बावजूद उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली है और अपने दो मासूम बच्चों को उसकी पत्नी राजू के पास छोड़ कर आ गई है. वहीं पुलिस ने राजू की ओर से दी गई तहरीर को लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, छाता थाना क्षेत्र के सुमौली गांव का रहने वाला राजू सुरीर थाने में अपनी पत्नी की शादी रुकवाने को लेकर पुलिस से गुहार लगाने के लिए पहुंचा. राजू ने बताया कि उसकी शादी हिंदू रीति-रिवाज के तहत 2015 में सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तुलाई गढ़ी की रहने वाली रेखा के साथ हुई थी. शादी के कुछ समय बाद से ही छोटी-छोटी बातों को लेकर दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए और रेखा नाराज होकर कुछ सालों बाद अपने मायके आ गई.
इसके बाद राजू ने रेखा के परिजनों से बात कर उसे घर ले जाने की बात कही तो हर बार रेखा के परिजन उसे घर भेजने का आश्वासन देते रहे और कोर्ट में राजू के विरुद्ध मुकदमा कर दिया. कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के बाद भी अब रेखा ने दूसरी शादी कर ली है, जिसको लेकर राजू परेशान है. राजू ने कहा कि उसके दो बच्चे हैं, उनका ख्याल रखने वाला कोई नहीं है. वह पुलिस से मांग करता है कि दूसरी शादी को किसी भी तरह से तोड़ा जाए.