मथुराः जिले के शेरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत गंगरौली गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान की छत भरभरा कर गिर पड़ी. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे ग्रामीण मलबे के नीचे दबी 14 वर्षीय किशोरी को निकालकर अस्पताल ले गए. गनीमत रही की घर की छत का कुछ हिस्सा ही गिरा है. हादसे के दौरान पूरा परिवार मकान के अंदर सो रहा था. परिवार के अन्य लोग सुरक्षित है.
जनपद मथुरा में मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक झमाझम बारिश हुई. आकाशीय बिजली गिरने से गंगरौली गांव में जवाहर लाल शर्मा के घर की छत का कुछ हिस्सा भरभरा कर गिर गया. इसमें किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.