मथुरा: देशभर में होली को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. वहीं कान्हा की नगरी में होली कई दिन पहले से ही शुरू हो जाती है. यहां होली कई तरह से खेली जाती है. ऐसे में भक्ति वेदांत मंदिर में तीन दिवसीय होली महोत्सव का शुभारंभ फूलों की होली से हुआ. मंदिर में आसपास के अलावा कई प्रांतों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर फूलों की होली का आनंद उठाया.
सुनक मार्ग श्री जी पुरम कॉलोनी स्थित भक्ति विधान मंदिर में तीन दिवसीय होली महोत्सव का शुभारंभ फूलों की होली से हुआ. जहां भक्तों ने जमकर फूलों की होली का आनंद उठाया. भगवान श्री राधा-कृष्ण के स्वरूपों के साथ भक्तों ने दिव्य होली का आनंद भी लिया.
होली के उल्लास में डूबे भक्त बस झूमते ही नजर आए तो महिला श्रद्धालुओं ने उम्र के बंधन तोड़ जमकर ठुमके लगाए. स्वामी राम कमल दास वेदांती महाराज ने बताया कि फूलों की होली इसलिए खेली जाती है ताकि लोग फूल की तरह जमाने भर में खुशबुओं को बिखेंरे.