ETV Bharat / state

शाही ईदगाह में लड्डू गोपाल को जलाभिषेक का एलान, एक बार फिर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

author img

By

Published : Dec 10, 2021, 4:18 PM IST

अखिल भारतीय हिंदू महासभा द्वारा वीडियो जारी कर 10 दिसंबर को शाही ईदगाह पर लड्डू गोपाल का जलाभिषेक करने का किया गया एलान. मथुरा पुलिस प्रशासन ने शाही ईदगाह और जन्म भूमि पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की.

शाही ईदगाह में लड्डू गोपाल को जलाभिषेक का एलान
शाही ईदगाह में लड्डू गोपाल को जलाभिषेक का एलान

मथुरा : अखिल भारतीय हिंदू महासभा द्वारा 10 दिसंबर को शाही ईदगाह पर लड्डू गोपाल का जलाभिषेक करने का एलान किया गया था. इसको लेकर एक वीडियो भी जारी किया गया था. दूसरी तरफ जलाभिषेक करने के इस एलान के बाद मथुरा पुलिस प्रशासन द्वारा शाही ईदगाह और जन्मभूमि में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, नमाज पढ़ने जा रहे लोगों के आईडी कार्ड चेक कर ही अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है. वहीं, मथुरा पुलिस प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हर स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार है. सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों पर निगाह रखी जा रही है. चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई भी की जाएगी.


क्या है पूरा मामला

दरअसल, विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा 6 दिसंबर को शाही ईदगाह में लड्डू गोपाल का जलाभिषेक करने का ऐलान किया गया था. इसके बाद मथुरा पुलिस प्रशासन द्वारा हिंदू संगठनों को जलाभिषेक की अनुमति ना देने के साथ ही, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वहीं, सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई भी की गई थी.

इसके बाद एक बार फिर से अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यश्री द्वारा एक बार फिर वीडियो जारी किया गया है. वीडियो में 10 दिसंबर को 10 मिनट के लिए शाही ईदगाह में लड्डू गोपाल का जल अभिषेक करने की अनुमति मांगने के साथ ही, जलाभिषेक का ऐलान भी किया गया. अनुमति न दिए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. इसके बाद एक बार फिर से शुक्रवार को शाही ईदगाह और कृष्ण जन्मभूमि पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस दिखाई दी.

इसे भी पढे़ं- स्वास्थ्य कर्मियों की पिटाईः कानपुर देहात पुलिस की बर्बरता पर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर


एसपी सिटी ने दी जानकारी

जानकारी देते हुए एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि किसी भी संस्था, किसी भी व्यक्ति को यहां मथुरा प्रशासन द्वारा कोई अनुमति नहीं दी गई है. एहतियातन सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स की व्यवस्था की गई है. कोई भी असामाजिक तत्व कोई गतिविधि ना कर पाए, इसके लिए प्रॉपर फोर्स का डेप्लॉयमेंट किया गया है. उन्होंने बताया, वीडियो के जरिए जो भी उन्होंने आह्वान किया था, उस पर प्रशासन ने निर्णय लिया और उनकी अनुमति को स्वीकार नहीं किया. काफी फोर्स हम लोगों द्वारा डेप्लॉयमेंट किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की गई है, ताकि कोई भी अप्रिय बात ना हो.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा : अखिल भारतीय हिंदू महासभा द्वारा 10 दिसंबर को शाही ईदगाह पर लड्डू गोपाल का जलाभिषेक करने का एलान किया गया था. इसको लेकर एक वीडियो भी जारी किया गया था. दूसरी तरफ जलाभिषेक करने के इस एलान के बाद मथुरा पुलिस प्रशासन द्वारा शाही ईदगाह और जन्मभूमि में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, नमाज पढ़ने जा रहे लोगों के आईडी कार्ड चेक कर ही अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है. वहीं, मथुरा पुलिस प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हर स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार है. सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों पर निगाह रखी जा रही है. चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई भी की जाएगी.


क्या है पूरा मामला

दरअसल, विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा 6 दिसंबर को शाही ईदगाह में लड्डू गोपाल का जलाभिषेक करने का ऐलान किया गया था. इसके बाद मथुरा पुलिस प्रशासन द्वारा हिंदू संगठनों को जलाभिषेक की अनुमति ना देने के साथ ही, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वहीं, सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई भी की गई थी.

इसके बाद एक बार फिर से अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यश्री द्वारा एक बार फिर वीडियो जारी किया गया है. वीडियो में 10 दिसंबर को 10 मिनट के लिए शाही ईदगाह में लड्डू गोपाल का जल अभिषेक करने की अनुमति मांगने के साथ ही, जलाभिषेक का ऐलान भी किया गया. अनुमति न दिए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. इसके बाद एक बार फिर से शुक्रवार को शाही ईदगाह और कृष्ण जन्मभूमि पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस दिखाई दी.

इसे भी पढे़ं- स्वास्थ्य कर्मियों की पिटाईः कानपुर देहात पुलिस की बर्बरता पर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर


एसपी सिटी ने दी जानकारी

जानकारी देते हुए एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि किसी भी संस्था, किसी भी व्यक्ति को यहां मथुरा प्रशासन द्वारा कोई अनुमति नहीं दी गई है. एहतियातन सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स की व्यवस्था की गई है. कोई भी असामाजिक तत्व कोई गतिविधि ना कर पाए, इसके लिए प्रॉपर फोर्स का डेप्लॉयमेंट किया गया है. उन्होंने बताया, वीडियो के जरिए जो भी उन्होंने आह्वान किया था, उस पर प्रशासन ने निर्णय लिया और उनकी अनुमति को स्वीकार नहीं किया. काफी फोर्स हम लोगों द्वारा डेप्लॉयमेंट किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की गई है, ताकि कोई भी अप्रिय बात ना हो.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.