मथुरा: हिंदू जागरण मंच के सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता नारा लगाते हुये जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं का कहना था कि हिंदू विरोधी विचारधाराओं के लोगों के खिलाफ प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए.
हिंदू जागरण मंच ने सरकार को सौंपा ज्ञापन-
हिंदू जागरण मंच मथुरा ने राष्ट्रपति एवं प्रदेश सरकार को 4 सूत्रीय ज्ञापन दिया. इस ज्ञापन में कार्यकर्ताओं की मांग है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय के आदेश को अमल में लाते हुए तत्काल प्रभाव से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाए जाए. हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री और अन्य जिलों के कार्यकर्ताओं पर हुए मुकदमे तुरंत वापस लिए जाए. हिंदू विरोधी मानसिकता रखने वाले अलीगढ़ के डीएम को तुरंत बर्खास्त किया जाए और खुले में सड़कों पर नमाज पढ़ने वालों को रोका जाए.