मथुरा: जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35a हटाए जाने को लेकर मथुरा में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. गेट पर पीएसी के जवान, स्थानीय पुलिस और ब्लैक कमांडो तैनात किए गए हैं.
सुरक्षा व्यव्स्था दुरुस्त-
- जनपद के सभी मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
- श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है.
- एसपी सुरक्षा ने सुरक्षा जांच एजेंसियों को अलर्ट कर रखा है.
- संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जा रही है.
- दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं का सामान चेक किया जा रहा है.
- सभी सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त किए गए हैं.
- आस-पास के होटलों और ढाबों पर चेकिंग अभियान शुरू करा दिया गया है.
15 अगस्त और जन्माष्टमी को लेकर मथुरा में हाई अलर्ट घोषित किया है. वहीं जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35a हटाए जाने के बाद मथुरा के मंदिरों की सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है. जांच एजेंसियों को अलर्ट पर रखा है.
-ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, एसपी सुरक्षा, श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर