ETV Bharat / state

साधु की मौत, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

author img

By

Published : May 2, 2021, 10:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक साधु की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. साधु का शव रक्तरंजित था और गले पर भी निशान थे.

मथुराः जिले के मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंसीवट के नजदीक श्याम तलैया के समीप झोपड़ी में रहने वाले 77 वर्षीय साधु की संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार को मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही साधु के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने साधु की हत्या की आशंका जताई. वहीं मौके पर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने साधु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर घटना की जांच शुरू कर दी. पुलिस का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

क्या है पूरा मामला
मांट के बंसीवट में श्याम तलैया के समीप एक साधु पिछले 10 वर्षों से रह कर भजन पूजा करता था. रविवार सुबह ग्रामीण बंसीवट में टहलने पहुंचे तो उसका शव झोपड़ी में पड़ा हुआ मिला. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब साधु के बारे में जानकारी की तो पता चला कि साधु का नाम भोलाम्बर है. वह अलीगढ़ की खैर तहसील में नगला फत्ते का रहने वाला है.

गला दबाने की निशान
साधु के गले पर दबाने के निशान थे. इसे देखकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

इसे भी पढ़ेंःमां को नहीं मिली ऑक्सीजन तो बेटियों ने मुंह से दी सांसें

सिर पर वार की भी आशंका
शव को देखकर प्रतीत हो रहा था कि किसी के द्वारा गला दबाकर और सिर पर वार कर साधु की हत्या की गई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

मथुराः जिले के मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंसीवट के नजदीक श्याम तलैया के समीप झोपड़ी में रहने वाले 77 वर्षीय साधु की संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार को मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही साधु के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने साधु की हत्या की आशंका जताई. वहीं मौके पर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने साधु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर घटना की जांच शुरू कर दी. पुलिस का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

क्या है पूरा मामला
मांट के बंसीवट में श्याम तलैया के समीप एक साधु पिछले 10 वर्षों से रह कर भजन पूजा करता था. रविवार सुबह ग्रामीण बंसीवट में टहलने पहुंचे तो उसका शव झोपड़ी में पड़ा हुआ मिला. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब साधु के बारे में जानकारी की तो पता चला कि साधु का नाम भोलाम्बर है. वह अलीगढ़ की खैर तहसील में नगला फत्ते का रहने वाला है.

गला दबाने की निशान
साधु के गले पर दबाने के निशान थे. इसे देखकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

इसे भी पढ़ेंःमां को नहीं मिली ऑक्सीजन तो बेटियों ने मुंह से दी सांसें

सिर पर वार की भी आशंका
शव को देखकर प्रतीत हो रहा था कि किसी के द्वारा गला दबाकर और सिर पर वार कर साधु की हत्या की गई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.