मथुरा : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के बाद मतदान होने के बाद भाजपा प्रत्याशी मथुरा हेमा मालिनी ने द्वारकाधीश मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और अपनी जीत का आशीर्वाद मांगा. मंदिर में हेमा हाथ जोड़कर काफी देर तक भगवान द्वारकाधीश के सामने खड़ी रहीं और मन ही मन भगवान से जीत का आशीर्वाद मांगा.
लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान के बाद दूसरे दिन भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में ठाकुर द्वारकाधीश महाराज के दर्शन करने के लिए पहुंची. जहां मंदिर के पट खुलते ही हेमा काफी देर तक हाथ जोड़कर भगवान द्वारकाधीश के सामने खड़ी रहीं और मन ही मन हेमा ने भगवान द्वारकाधीश से आशीर्वाद मांगा. दर्शन करने के उपरांत हेमा मालिनी ने मंदिर की परिक्रमा भी की, जिसके उपरांत हेमा मालिनी यमुना महारानी के दर्शन करने के लिए यमुना महल के लिए निकल गई.