मथुरा: कोरोना वायरस महामारी से लोगों को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे पुलिसकर्मी ,स्वास्थ्यकर्मी और सफाई कर्मचारियों का बीजेपी सांसद हेमा मालिनी तहे दिल से धन्यवाद करती नजर आईं. सांसद हेमा मालिनी ने कहा यह लोग अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना वायरस को भगा रहे हैं. ये लोग भी स्वस्थ रहें, भगवान से मंगल कामना करनी चाहिए.
कोरोना वायरस महामारी को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग और घरों में रहने की अपील की गई है. वहीं स्वास्थ्य कर्मचारी पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से करते नजर आ रहे हैं. इन लोगों की स्वास्थ्य की मंगल कामना करते हुए भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए यह लोग स्वस्थ रहें. कोरोना महामारी को भगाने में इन लोगों का अहम योगदान रहेगा.
सांसद हेमा मालिनी ने अपने घर बैठे लोगों से एक बार फिर अपील की है कि आप घर में सुरक्षित रहें. घर से बाहर बिल्कुल भी न निकलें. हमें उन लोगों के स्वास्थ्य की मंगल कामना करनी चाहिए जो लोग सड़कों पर रहकर मुस्तैदी से ड्यूटी निभा रहे हैं. स्वास्थ्य कर्मचारी लोगों का इलाज कर रहे हैं और सब सड़कों पर सफाई कर रहे कर्मचारियों का भी धन्यवाद करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें:- भारत में कोरोना : जांच को लेकर केंद्र ने आश्वस्त किया, पाबंदियों पर गृह मंत्रालय सख्त