मथुरा: पेट्रोल डीजल और रसोईं गैस के दाम आसमान छूने लगे हैं. इसके चलते लोगों का बजट गड़बड़ा गया है. पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के चलते और भी खाद्य पदार्थ और आवश्यक वस्तुएं महंगी हो रही हैं. इस मामले में सांसद और लोकप्रिय अभिनेत्री सांसद हेमा मालिनी के प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा की मानें तो महंगाई कोई बड़ी चीज नहीं है, यह तो चलता रहता है.
इसे भी पढ़ें : तेल और गैस के दाम बढ़े, लोगों को जीना हुआ मुहाल
सांसद प्रतिनिधि ने जानकारी दी
जनार्दन शर्मा ने कहा कि एक तरफ सरकार ने बजट में लोगों को बड़ी राहत दी है तो उसको कवर करने के लिए पेट्रोल डीजल और रसोईं गैस के दाम बढ़ाए हैं. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह सत्ताधारी पार्टी को परेशान करते रहते हैं. कहा कि सभी को दिखाई देने वाली महंगाई मात्र एक क्षण का दौर है. टैक्स के बारे में कहा कि जनता के हित में ही टैक्स काम आता है. बजट में कुछ इंक्रीमेंट किए गए हैं, वह किसानों के लाभ के लिए किए गए हैं. पेट्रोल-डीजल पर जो सेस बढ़ाया गया है, उसका लाभ पूरे देश को मिलेगा. महंगाई बढ़ने के साथ ही कर्मचारी वर्ग का परचेसिंग पावर बढ़ जाता है.
'महंगाई उलट-पलट होती रहती है'
जनार्दन शर्मा की मानें तो महंगाई कोई बड़ी चीज नहीं है, यह उलट पलट होती रहती है. सरकार अगर पेट्रोल डीजल और रसोईं गैस के दाम बढ़ा रही है तो उससे जो प्राप्त होगा, वह जनता के हित में ही जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केवल मुद्दों के नाम पर चुनाव लड़ कर राज किया है. वह अभी तक अपने मुद्दे हल नहीं कर पाए हैं. उन्हीं परेशानियों को वर्तमान सरकार झेल रही है.