मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में रमन रेती स्थित इस्कॉन मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी सांसद हेमा मालिनी शिरकत करने पहुंचीं. इस्कॉन मंदिर पहुंचने पर नेपाल से आए श्रद्धालुओं ने पारंपरिक रूप से सांसद का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया. सांसद हेमा मालिनी ने मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन कर नेपाल से आए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को संबोधित किया. इसके साथ ही श्री कृष्ण की लीला एवं वृंदावन के प्राचीन स्वरूप और संस्कृति से रूबरू कराया.
सांसद हेमा मालिनी का श्रीकृष्ण की नगरी वृंदावन से अभूतपूर्व लगाव रहा है. वह जितनी मशहूर अपनी अदाकारी के लिए रही हैं उतनी ही श्री राधा कृष्ण की भक्ति और आराधना के लिए जानी जाती हैं.