ETV Bharat / state

मथुरा: वेतन न मिलने के कारण स्वास्थ्यकर्मियों में भारी रोष

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं वृंदावन में स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में पिछले चार माह से वेतन न मिलने के कारण आक्रोशित ठेका स्वास्थ्यकर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर अपना विरोध जताया.

वेतन ना मिलने के कारण स्वास्थ्य कर्मियों में भारी रोष
वेतन ना मिलने के कारण स्वास्थ्य कर्मियों में भारी रोष
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 3:31 PM IST

मथुरा: वृंदावन के जिला संयुक्त चिकित्सालय में 4 महीने से वेतन न मिलने से आक्रोशित ठेका स्वास्थ्यकर्मियों ने कार्य से वितरित होकर विरोध जताया. इस दौरान उन्होंने वेतन न मिलने की समस्या के साथ-साथ अस्पताल में संसाधनों की कमी का मुद्दा उठाया.

उन्होंने बताया कि अस्पताल में वह बिना मास्क व सैनिटाइजर के अलावा ग्लव्स जैसे जरूरी संसाधनों की कमी से जूझ रहे हैं. साथ ही उन्हें अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है.

चार माह से नहीं दिया गया वेतन
वृंदावन में स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में पिछले 4 माह से वेतन न मिलने के कारण आक्रोशित ठेका स्वास्थ्यकर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर अपना विरोध जताया. इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि इस दौरान पूरा विश्व नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण जैसी महामारी से लोग जूझ रहे हैं. लोगों को बताया जा रहा है कि वह साफ सफाई और बचाव से इस संक्रमण से बच सकते हैं.

कर्मियों को नहीं मिल रही कोई सुविधा
अस्पताल प्रशासन द्वारा हमें इस महामारी से बचाव के लिए कोई भी संसाधन उपलब्ध नहीं कराए रहे हैं. न तो अस्पताल प्रशासन द्वारा हमें सैनिटाइजर दिया गया है, न ही ग्लव्स, न ही मास्क, बाहर से आने वाले मरीज व तीमारदार उन्हें कोसते हैं.

इस बार में कई बार सीएमएस से शिकायत करने के बाद भी चिकित्सा संसाधन उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. ठेका स्वास्थ्यकर्मियों का आरोप है कि अस्पताल में करीब 42 ठेका कर्मी हैं जिनमें सफाई कर्मी, टेक्नीशियन, इलेक्ट्रीशियन, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वाय आदि लोग 4 माह का वेतन न मिलने और संसाधनों की कमी से खासे परेशान हैं.

मथुरा: वृंदावन के जिला संयुक्त चिकित्सालय में 4 महीने से वेतन न मिलने से आक्रोशित ठेका स्वास्थ्यकर्मियों ने कार्य से वितरित होकर विरोध जताया. इस दौरान उन्होंने वेतन न मिलने की समस्या के साथ-साथ अस्पताल में संसाधनों की कमी का मुद्दा उठाया.

उन्होंने बताया कि अस्पताल में वह बिना मास्क व सैनिटाइजर के अलावा ग्लव्स जैसे जरूरी संसाधनों की कमी से जूझ रहे हैं. साथ ही उन्हें अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है.

चार माह से नहीं दिया गया वेतन
वृंदावन में स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में पिछले 4 माह से वेतन न मिलने के कारण आक्रोशित ठेका स्वास्थ्यकर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर अपना विरोध जताया. इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि इस दौरान पूरा विश्व नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण जैसी महामारी से लोग जूझ रहे हैं. लोगों को बताया जा रहा है कि वह साफ सफाई और बचाव से इस संक्रमण से बच सकते हैं.

कर्मियों को नहीं मिल रही कोई सुविधा
अस्पताल प्रशासन द्वारा हमें इस महामारी से बचाव के लिए कोई भी संसाधन उपलब्ध नहीं कराए रहे हैं. न तो अस्पताल प्रशासन द्वारा हमें सैनिटाइजर दिया गया है, न ही ग्लव्स, न ही मास्क, बाहर से आने वाले मरीज व तीमारदार उन्हें कोसते हैं.

इस बार में कई बार सीएमएस से शिकायत करने के बाद भी चिकित्सा संसाधन उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. ठेका स्वास्थ्यकर्मियों का आरोप है कि अस्पताल में करीब 42 ठेका कर्मी हैं जिनमें सफाई कर्मी, टेक्नीशियन, इलेक्ट्रीशियन, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वाय आदि लोग 4 माह का वेतन न मिलने और संसाधनों की कमी से खासे परेशान हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.