मथुरा: जिले में बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता रखी गई. इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनीमिया मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है, ताकि बच्चे, युवा और गर्भवती महिलाओं को एनीमिया से दूर रखा जा सके. लोगों को जागरूक करते हुए आंगनबाड़ी और स्कूलों में एनीमिया से दूर रखने के लिए दवाइयां दी जाएंगी.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनीमिया मुक्त भारत अभियान चलाया जाएगा
- बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता रखी.
- उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनीमिया मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है.
- यह अभियान मार्च तक चलाया जाएगा, ताकि युवा, बच्चे और गर्भवती महिलाओं को एनीमिया से दूर रखा जा सके.
- इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा.
- स्वास्थ्य विभाग की टीमें आगनबाड़ी और स्कूल में जाकर किस तरीके से दवाइयां देनी हैं, इसके बारे में जानकारी देंगी.
- उन्होंने बताया कि 6 माह से 5 साल तक के बच्चों को आयरन ड्रॉप दी जाएगी.
- वहीं 6 साल से 10 साल तक के बच्चों को पिंक कलर की गोली दी जाएगी.
- कक्षा 8 के ऊपर के बच्चों को पिंक कलर की गोली दी जाएगी.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनीमिया मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान मार्च तक चलाया जाएगा. हमारा लक्ष्य है कि हम युवा, बच्चे और गर्भवती महिलाओं को एनीमिया से दूर रख सकें, जिसके तहत लोगों को जागरूक करते हुए आंगनबाड़ी और स्कूलों में एनीमिया से दूर रखने के लिए दवाइयां दी जाएंगी.
-शेर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी