मथुरा: योगी सरकार द्वारा जन्माष्टमी को लेकर की गई भव्य तैयारियों से समूचा मथुरा वृंदावन दुल्हन की तरह सज कर तैयार है. ब्रजवासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. इस खास मौके पर साज-सजावट श्रद्धालुओं का मन मोह रही है. देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु मथुरा पहुंचे हैं, जिसके लिए प्रशासन द्वारा भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जन्मोत्सव पर मुंबई से आई गोविंदा की टोली मटकी फोड़ने का कार्यक्रम करेगी.
पढ़ें- श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मथुरा में चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन
धूमधाम से मनाया जाएगा जन्मोत्सव
- मथुरा में कान्हा का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा.
- ब्रजवासियों में श्रीकृष्ण जन्म उत्सव की तैयारियों को लेकर अपार उत्साह देखा जा रहा है.
- आज रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का उत्सव मनाया जाएगा.
- इसको लेकर प्रशासन की ओर से भी कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाएगा.
- इसी क्रम में मुंबई से आए गोविंदा की टोली मटकी फोड़ने का कार्यक्रम करेगी.
- वहीं प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की हैं.
मुंबई से आए सचिन ने बताया कि 75 गोविंदा कान्हा की नगरी में मटकी फोड़ने का कार्यक्रम करने के लिए आए हैं. मटकी की ऊंचाई 25 से 30 फीट रखी गई है. कार्यक्रम देर शाम तक किया जाएगा.