मथुरा: डैंपियर नगर में स्थित राजकीय संग्रहालय को 19 जनवरी से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. राजकीय संग्रहालय के खुलते ही देश के कोने-कोने से पर्यटक यहां पर आ रहे हैं और संग्रहालय में रखी प्राचीन मूर्तियों और अन्य चीजों को देख रहे हैं. बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते राजकीय संग्रहालय को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था.
कोरोना संक्रमण के चलते केंद्र सरकार ने देश में लॉकडाउन लगा दिया था. ऐसे में सिनेमा हॉल, होटल, रेस्टोरेंट, म्यूजियम आदि बहुत सी ऐसी जगहें जहां पर लोग एकत्रित होते थे, उन जगहों को आम लोगों के लिए बंद कर दिया था. वहीं देश में अब अनलॉक व्यवस्था लगने के बाद लगभग सभी जगहों पर लगी रोक को हटा दिया गया है.
इसी क्रम में मथुरा जिले में भी स्थित राजकीय संग्रहालय को भी 19 जनवरी से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. जैसे ही लोगों को संग्रहालय खुलने की जानकारी मिली तो लोगों की भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई. देश के कोने-कोने से पर्यटक संग्रहालय में पहुंचना शुरू हो गए हैं.
संग्रहालय में आए हुए पर्यटकों से जब ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें जानकारी लगी कि राजकीय संग्रहालय खुल गया है तो वह यहां प्राचीन मूर्तियों और अन्य चीजों को देखने के लिए पहुंच गए. उन्होंने बताया कि संग्रहालय में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पूरी व्यवस्था की गई है. साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सारी व्यवस्थाएं समुचित हैं, जिससे किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो.