मथुरा: कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन किया गया था. इस दौरान आम दर्शनार्थियों के लिए मंदिरों को भी बंद कर दिया गया था. कान्हा की नगरी मथुरा में भी प्रसिद्ध मंदिर लॉकडाउन के कारण बंद हुए थे. अनलॉक में सरकार ने अन्य छूट देने के साथ ही मंदिरों को भी आम दर्शनार्थियों के लिए खोलने की अनुमति प्रदान कर दी गई. इसी क्रम में तकरीबन 7 माह से बंद गोवर्धन दानघाटी मंदिर को आम दर्शनार्थियों के लिए सोमवार से खोल दिया गया.
धीरे-धीरे खोले जा रहे मंदिर
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश में लागू लॉकडाउन के कारण विगत सात माह से बन्द गोवर्धन दानघाटी मंदिर सोमवार से भक्तों के लिए खोल दिया गया. कोरोना संक्रमण के चलते लागू लॉकडाउन में ब्रज के सभी मंदिरों को आम दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गया था. अनलॉक में सरकार ने काफी चीजों में छूट प्रदान की है. इसके साथ ही मंदिरों को भी आम दर्शनार्थियों के लिए खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है. इसके चलते कान्हा की नगरी मथुरा के प्रसिद्ध मंदिरों को आम दर्शनार्थियों के लिए धीरे-धीरे खोला जा रहा है.
प्रशासन ने मांगी श्रद्धालुओं की मांग
गिरिराजजी मन्दिर अभी तक आम दर्शनार्थियों के लिए बंद था. श्रद्धालु और समाजसेवी प्रशासन से जल्द से जल्द मन्दिर खोलने की मांग कर रहे थे. शासन ने उनकी मांग मानते हुए सोमवार से मन्दिर को आम दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया.