ETV Bharat / state

बदनामी के डर से प्रेमिका ने की प्रेमी की हत्या, गिरफ्तार - मथुरा पुलिस

यूपी के मथुरा जिले में एक विधवा प्रेमिका ने गहने और पैसे वापस न देने के कारण बदनामी के डर से अपने प्रेमी की हत्या कर दी. पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर दिया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला के द्वारा अपना जुर्म कबूल कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

आरोपी महिला.
आरोपी महिला.
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 2:42 PM IST

मथुरा: 16 दिसंबर को गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस स्टैंड के नजदीक उर्मिला सेवा सदन गेस्ट हाउस में अज्ञात व्यक्ति की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया. जब पुलिस ने घटना की छानबीन की तो पता चला कि मृतक व्यक्ति हारून निवासी पलवल है, जिसके गांव की ही रहने वाली विधवा महिला प्रेमवती के साथ अवैध संबंध थे. मृतक शख्स इसी महिला के साथ गेस्ट हाउस के कमरे में 15 दिसंबर को रुकने के लिए आया था. युवती ने बदनामी होने के डर और हारून के द्वारा प्रेमवती के गहने और पैसे वापस न देने के कारण उसको शराब पिलाई. इसके बाद महिला ने हारून की गला घोंट कर हत्या कर दी.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

जानें पूरा मामला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा गौरव ग्रोवर ने जानकारी दी कि थाना गोवर्धन क्षेत्र के अंतर्गत 16 तारीख को उर्मिला सेवा सदन के एक कमरे से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जानकारी की गई. जिसमें पता चला कि यह व्यक्ति एक महिला प्रेमवती के साथ 1 दिन पहले गेस्ट हाउस में आकर रुका था, जो अलवर की रहने वाली है. पूछताछ में यह भी सामने आया कि महिला इसी व्यक्ति के साथ पहले भी इस गेस्ट हाउस में 3-4 बार आकर रुक चुकी है. छानबीन के दौरान महिला से पूछताछ की गई तो यह बात निकलकर आई कि महिला विधवा है और मृतक का नाम हारून है. यह दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. इनके बीच में काफी सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. हारून ने महिला के काफी पैसे और गहने अपने पास रखे हुए थे. जो वह वापस नहीं कर रहा था.

प्रेमवती की इस प्रेम प्रसंग के कारण गांव में काफी बदनामी हो गई थी. इसी के चलते महिला इस बार भी गेस्ट हाउस में हारून को लेकर पहुंची और उसको शराब पिलाई. शराब का सेवन करने के बाद जब हारून नशे की हालत में हो गया तो वहीं पर महिला ने गला दबाकर हारून की हत्या कर दी. सुबह जैसे ही गेस्ट हाउस का दरवाजा खुला महिला बिना किसी को बताए फरार हो गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला के द्वारा अपना जुर्म कबूल कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

मथुरा: 16 दिसंबर को गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस स्टैंड के नजदीक उर्मिला सेवा सदन गेस्ट हाउस में अज्ञात व्यक्ति की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया. जब पुलिस ने घटना की छानबीन की तो पता चला कि मृतक व्यक्ति हारून निवासी पलवल है, जिसके गांव की ही रहने वाली विधवा महिला प्रेमवती के साथ अवैध संबंध थे. मृतक शख्स इसी महिला के साथ गेस्ट हाउस के कमरे में 15 दिसंबर को रुकने के लिए आया था. युवती ने बदनामी होने के डर और हारून के द्वारा प्रेमवती के गहने और पैसे वापस न देने के कारण उसको शराब पिलाई. इसके बाद महिला ने हारून की गला घोंट कर हत्या कर दी.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

जानें पूरा मामला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा गौरव ग्रोवर ने जानकारी दी कि थाना गोवर्धन क्षेत्र के अंतर्गत 16 तारीख को उर्मिला सेवा सदन के एक कमरे से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जानकारी की गई. जिसमें पता चला कि यह व्यक्ति एक महिला प्रेमवती के साथ 1 दिन पहले गेस्ट हाउस में आकर रुका था, जो अलवर की रहने वाली है. पूछताछ में यह भी सामने आया कि महिला इसी व्यक्ति के साथ पहले भी इस गेस्ट हाउस में 3-4 बार आकर रुक चुकी है. छानबीन के दौरान महिला से पूछताछ की गई तो यह बात निकलकर आई कि महिला विधवा है और मृतक का नाम हारून है. यह दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. इनके बीच में काफी सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. हारून ने महिला के काफी पैसे और गहने अपने पास रखे हुए थे. जो वह वापस नहीं कर रहा था.

प्रेमवती की इस प्रेम प्रसंग के कारण गांव में काफी बदनामी हो गई थी. इसी के चलते महिला इस बार भी गेस्ट हाउस में हारून को लेकर पहुंची और उसको शराब पिलाई. शराब का सेवन करने के बाद जब हारून नशे की हालत में हो गया तो वहीं पर महिला ने गला दबाकर हारून की हत्या कर दी. सुबह जैसे ही गेस्ट हाउस का दरवाजा खुला महिला बिना किसी को बताए फरार हो गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला के द्वारा अपना जुर्म कबूल कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.