मथुरा: यूपी के मथुरा में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र के एक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा ने अपने ही पिता पर लंबे समय से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. छात्रा ने अपनी क्लास टीचर से इस संबंध में शिकायत की, जिसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्य की ओर से पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, विद्यालय की प्रधानाचार्य सहित अन्य शिक्षिकाएं आरोपी पिता पर कार्रवाई की मांग कर रही हैं और छात्रा को न्याय दिलाने की बात कर रही हैं.
प्रधानाचार्य ने जानकारी दी
जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य ने बताया कि हमारी विद्यालय की एक छात्रा ने जिसने बीते 9 मार्च को अपनी क्लास टीचर को बताया था कि उसके पिता उसके साथ गलत कार्य करते हैं. इसके बाद क्लास टीचर ने छात्रा को उनके पास भेजा गया. हालांकि जब उन्हें उक्त मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने छात्रा से मामले को लिखकर देने को कहा. वहीं, जब उसने पूरा मामला लिखकर दिया तो 10 मार्च को पूरे स्टाफ को बुलाकर इस मामले में चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें - जंगल के पास मिला खून से लथपथ शव, जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद 11 मार्च को इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया. छात्रा ने अपने पिता के ऊपर आरोप लगाया है. हम लोगों की ओर से पुलिस को एफआईआर के लिए तहरीर दे दी गई है. हम लोग मामले में सख्त कार्रवाई चाहते हैं. ताकि छात्रा को न्याय मिल सके. छात्रा ने यह आरोप लगाया है कि उसके पिता उसके साथ दुष्कर्म करते हैं.
इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि छात्रा ने अपने पिता पर गलत कार्य करने का लगाया गया था. इस संबंध में तहरीर प्राप्त हुई थी. मामले की जांच की गई. पिता पुत्री दोनों को बुलाकर काउंसलिंग की गई. मामले में यह तथ्य निकलकर सामने आए कि छात्रा की ओर से उसके पिता पर दबाव बनाने के चलते झूठी शिकायत की गई थी.
छात्रा के परिवार में से ही किसी के साथ संबंध थे. परिजनों को जब इस संबंध में जानकारी हुई तो परिजनों ने छात्रा पर काफी बंदिशे लगा दी थी. जिससे छात्रा काफी परेशान थी. जिसके चलते उसने षड्यंत्र रचकर अपने पिता पर दबाव बनाने के लिए और उसे फंसाने के लिए यह सारा षड्यंत्र रचा था. फिलहाल पूरे परिवार की काउंसलिंग की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप