मथुरा: सुरीर थाना क्षेत्र के गांव ओहावा में अपने परिवार के साथ गंगा दशहरा पर्व पर यमुना नदी में स्नान के लिए गए तीन बच्चे अचानक नदी में डूबने लगे. दो बच्चों को परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. वहीं 14 वर्षीय किशोरी गहरे पानी में डूब गई.
सूचना मिलते ही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और गोताखोरों की मदद से तलाशना शुरू किया, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी किशोरी का कुछ पता नहीं चल सका है.
दरअसल, सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव ओहावा के रहने वाले राजकुमार अपने पूरे परिवार के साथ गंगा दशहरा पर्व पर यमुना नदी में स्नान करने के लिए गए थे. इस दौरान नहाते वक्त राजकुमार की दो बेटियां और एक बेटा यमुना नदी में डूबने लगे. परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से बमुश्किल बेटे और एक बेटी को बाहर निकाल लिया, लेकिन एक किशोरी गहरे पानी में लापता हो गई. काफी खोजबीन के बाद भी अभी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है.