मथुरा: भारत सरकार में केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह गुरुवार की देर शाम धर्मनगरी वृंदावन पहुंचे. यहां परिक्रमा मार्ग स्थित बिंदु सेवा संस्थान के धर्माचार्य बालक राम गोस्वामी महाराज से आध्यात्मिक भेंटकर वार्ता की. इसके बाद उन्होंने राम कथा मर्मज्ञ संत बिंदु गोस्वामी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 के बाद भारत का राजनीतिक परिदृश्य पूरी तरह से बदल चुकी है. पीएम मोदी ने भारत की राजनीति की परिभाषा बदल दी है.
इंडिया गठबंधन के नेताओं के मत नहीं मिलते
राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि आज भारत की राजनीति विकास के पथ पर बढ़ रही है. उन्होंने इंडिया गठबंधन के नेताओं द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कहा कि जो लोग दावे कर रहे हैं कि वह पूरी तरह से खोखले हैं. जिन लोगों के विचार, मत और सोच आपस में नहीं मिलते हैं. ऐसे लोग अपने स्वार्थ के लिए आपस में मिलते हैं. उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है कि जो काम पिछले 70 वर्षों में नहीं हुआ था. वह काम पिछले साढे 9 वर्षों में हो गया है.
देश में बहुत मजबूत है भाजपा
जनरल वीके सिंह ने कहा कि आगामी चुनावों को लेकर भाजपा की स्थिति पूरे देश में बहुत मजबूत है. लोकसभा चुनाव 2014 के बाद से मोदी ने देश की राजनीति की परिभाषा के अंदर ही परिवर्तन कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने यह परिवर्तन जनता के लिए किया है. लोगों का काम जमीन पर दिखना चाहिए. अगर देश के पिछले साढे 9 वर्षों का आकलन किया जाए तो पता चलेगा कि इतना काम पहले कभी नहीं हुआ था. लेकिन जो कार्य हुआ है, वह जनता के लिए हुआ है. देश की सभी योजनाएं जनता के बीच आई हैं. राज्य मंत्री ने कहा कि राजनीति यह नहीं है कि बड़ी-बड़ी बातें कर दी जांए कि चांदी के नोट बना देंगे, सोने की छत बना देंगे और उसके बाद कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि मथुरा का जो विकास 70 सालों में नहीं हुआ था. वह मोदी ने 9 सालों में कर दिया है.
इंडिया गठबंधन पर जनता नहीं करना चाहिए विश्वास
इंडिया गठबंधन को लेकर जनरल वीके सिंह ने कहा कि पुरानी कहावत है. ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’ विपक्षी गठबंधन जनता को दिखाने के लिए आपस में बैर होने और विचारों के न मिलने पर भी लोग मिल रहे हैं. सभी लोग अपने स्वार्थ के लिए मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि जनता गठबंधन को पसंद करेगी. जनता को इस गठबंधन के ऊपर विश्वास नहीं करना चाहिए.
यह भी पढे़ं- सलमान खुर्शीद बोले- लोगों को भाजपा से छुटकारा दिलाने के लिए सभी पार्टियां हुई हैं एकजुट