मथुरा : 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिन बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. देश की आजादी में अहम योगदान देने वाली गांधी जी को आज पूरा देश याद कर रहा है. आज भी बृज के लोग गांधीजी की यादें संजोय हुए हैं. मथुरा से गांधी जी का पुराना नाता रहा है. क्योंकि गांधी जी 6 बार मथुरा आकर रुके थे और ब्रज के लोगों के साथ मुलाकात की थी. शहर के होली गेट के पास पुराना डाक खाना है, यहां की हवेली में गांधी जी 6 दिनों तक रुके थे.
गांधी जी की यादें....
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की यादें बृजवासी आज भी संजोकर रखे हुए हैं. शहर के मुख्य मार्ग होली गेट के पास पुरानी हवेली जो पुराना पोस्ट ऑफिस के नाम से विख्यात है, इस हवेली की दूसरी मंजिल में बने कमरे में आकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी छह दिनों तक रुके थे. वो अपने ब्रज वासियों के साथ कई मुद्दों पर बात किए थे. आज पुरानी हवेली पर एक फर्नीचर का प्राइवेट शोरुम है.
छह बार मथुरा आए महात्मा गांधी
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मथुरा वासियों से पुराना नाता रहा है. बापू पहली बार 14 अप्रैल 1914 में मथुरा आए थे. दूसरी बार 1919 में, तीसरी बार 1921, चौथी बार 1927 में दो बार और आखिरी बार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 6 नवंबर 1929 को मथुरा पहुंचे थे. पास ही में डेम्पियर नगर के पार्क में एक जनसभा को भी संबोधित किया था. जब भी बापू मथुरा आते थे, अपने चहेते लोगों से बकरी का दूध मंगाकर अवश्य पीते थे.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुराने किस्से
देश को आजाद कराने को लेकर महात्मा गांधी अंग्रेजों के खिलाफ काफी लड़ाई लड़े थे. 1927 में बापू मुंबई से दिल्ली जा रहे थे. तभी अंग्रेजों ने बापू को मथुरा के कोसी रेलवे स्टेशन पर रोक लिया और ट्रेन से उतारने लगे. बापू को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. तब अंग्रेजों की हिम्मत नहीं हो पाई कि बापू को गिरफ्तार कर लें. उन्होंने कोसी रेलवे स्टेशन ट्रेन में बैठकर हरियाणा के पलवल रेलवे स्टेशन पर बापू को गिरफ्तार का लिया गया.
इसे भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : उस विधानसभा सीट के समीकरण जहां दो दशक से मुख्तार का है दबदबा
स्थानीय निवासी नरेंद्र कुमार ने बताया कि होली के पास पुरानी हवेली है जो कि बड़ा पोस्ट ऑफिस के नाम से विख्यात था. उसी जगह हवेली के दूसरी मंजिल के कमरे में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 6 दिनों तक रुके थे. जब भी बापू मथुरा आते थे तो अपने प्रियजनों से बकरी का दूध मंगवाकर पीते थे. आज उनका जन्मदिन है तो ब्रजवासी पुरानी यादों को ताजा करते हुए उनका जन्मदिन बड़े उत्साह के साथ मना रहे हैं.