मथुरा : नकली सोना बनाकर उसे बैंक में जमा करके धोखाधड़ी करने वाले शातिर गैंग का पुलिस ने पर्दाफॉस किया है. नकली सोने को बैंक में रखकर गोल्ड लोन लेने वाले इस गिरोह के सरगना सहित 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बैंक के साथ धोखाधड़ी करने वाले इस गैंग के 16 सदस्य अभी फरार चल रहे हैं. पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रहे हैं.
पकड़े गए जालसाज गैंग के सदस्य नकली सोना बनाकर उसे अलग-अलग बैंको में जमा करके लोन लेते थे. ये जालसाज कई बैंकों को अभी तक करोड़ों रुपये का चूना लगा चुके हैं. इस बाबत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि मथुरा जनपद में एक गैंग ऑपरेट कर रहा था. यह गैंग फर्जी गोल्ड के आभूषणों के आधार पर कई बैंक शाखाओं से गोल्ड लोन ले रहा था.
इस पूरे गिरोह का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा किया है. इस जालसाज गैंग के सरगना राजेश अग्रवाल व उनके 4 अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गैंग की करतूत बैंक को तब हुई, जब क्वार्टरली रिव्यू में लोन लिए गए गोल्ड की टेस्टिंग कराई गई. टेस्टिंग के दौरान जालसाजों द्वारा जमा किया गया सोना नकली पाया गया.
जानकारी होने के बाद बैंक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस पूरे प्रकरण की जांच करने के लिए पुलिस ने 4 अभियोग पंजीकृत किए थे. इसमें गैंग का सरगना राजेश अग्रवाल उसकी बेटी श्रेया अग्रवाल, सोहेल व धर्मेंद्र सैनी को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए सभी जालसाजों को जेल भेजा जा रहा है.
इसे पढ़ें- खालिद रशीद फिरंगी महली ने लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत बनाने के लिए दिया ये सुझाव