मथुरा: सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में केशव कटरा मंदिर में सेवायत पवन कुमार ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक को लेकर मंगलवार को पिटीशन फाइल की. इसमें अगली सुनवाई चार फरवरी को तय की गई है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में तीन अन्य पिटीशन पहले ही न्यायालय में विचाराधीन हैं.
अधिवक्ता प्रकाश नागर ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक को लेकर सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में आज चौथी पिटीशन फाइल की गई. प्राचीन मंदिर ठाकुर केशव देव विराजमान मंदिर में सेवायत पवन कुमार अपने भगवान की संपत्ति वापस दिलाने की मांग को लेकर कोर्ट में पिटीशन फाइल की है. इस मामले में अगली सुनवाई चार फरवरी को होगी.
यह है मांग
श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर 13.37 एकड़ में बना हुआ है. 11 एकड़ मैं श्रीकृष्ण जन्मभूमि लीला मंच, भागवत भवन और 2.37 एकड़ में शाही ईदगाह मस्जिद बनी हुई है. श्रीकृष्ण जन्मस्थान जो कटरा केशवदेव मंदिर की जगह पर बना हुआ है, पूरी जमीन भगवान श्रीकृष्ण जन्मभूमि को वापस की जाए. श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान और श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट को जमीन डिक्री करने का कोई अधिकार नहीं है.
पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की सुनवाई 19 फरवरी तक टली
चार प्रतिवादी पक्ष
प्राचीन मंदिर ठाकुर केशव देव विराजमान मंदिर में सेवायत पवन कुमार ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले को लेकर पिटीशन फाइल की. इसमें शाही ईदगाह कमेटी, सुन्नी वक्फ बोर्ड, श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा संस्थान और श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट को प्रतिवादी पक्ष बनाया गया है.