मथुरा: विकासखंड चौमुहां अंतर्गत गांव अकबरपुर निवासी आराध्या ने राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी गुल्लक तोड़कर 35 सौ रुपये दान दिए. आराध्या का कहना है कि तकरीबन एक साल से उसने अपनी गुल्लक में पैसे जमा किए थे.
जिला संघ चालक कोषी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान पूरे देश भर में चल रहा है. अभियान के तहत मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि एकत्रित की जा रही है. मंगलवार को कक्षा 4 में पढ़ने वाली आराध्या ने अपनी गुल्लक से 35 सौ रुपये दान दिए. उन्होंने कहा कि पैसा, मिष्ठान और खिलौने तीन चीजें छोटे बच्चों को ज्यादा प्रिय होती हैं, बावजूद इसके आराध्या ने मंदिर निर्माण के लिए धनराशि दी.
आराध्या का कहना है कि उसके दादा ने कई सालों पहले एक मंदिर का निर्माण करवाया था. इसी से प्रेरणा लेकर उसने राम मंदिर निर्माण में सहयोग राशि प्रदान की है. आराध्या ने कहा कि एक साल से वह अपनी गुल्लक में पैसा जमा कर रही थी, लेकिन जब पता चला कि राम मंदिर निर्माण के लिए पैसे इकट्ठे हो रहे हैं तो उसने भी दान दे दिए.