मथुरा: जिले में रविवार देर रात चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. रिपोर्ट आने के बाद जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 64 हो चुकी है. रात में ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए वृन्दावन अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मरीजों के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन के लिए भेज दिया जाएगा.
![mathura news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08:13_up-mat-01-four-corona-positive-vis-vyte-7203496_25052020064753_2505f_1590369473_247.jpg)
जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार की देर रात एक बार फिर शहर में चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप मच गया. अलीगढ़ लैब से आई रिपोर्ट में शहर के कटौती कुआं और सोंख रोड विहार कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले.
वृंदावन एल वन अस्पताल के डॉक्टर भूदेव ने बताया कि रविवार की देर रात अलीगढ़ लैब से 167 लोगों की रिपोर्ट आई थी. इसमें चार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, बाकि अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. रात में ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. मरीज के संपर्क में आए लोगों की पहचान करके क्वारंटाइन के लिए भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- मथुराः निजी खर्चे से विधायक पूरन प्रकाश ने की जरूरतमंदों की सहायता, वितरित किया राशन